ETV Bharat / state

हरियाणा में महंगी होगी शराब, प्रदेश सरकार लगाएगी कोविड सेस - कांग्रेस पर दुष्यंत चौटाला

हरियाणा सरकार शराब पर कोविड सेस लगाएगी. सरकार की ओर से 2 रुपये से 20 रुपये तक कोविड सेस लगाया जाएगा.

covid cess on alcohol
हरियाणा में महंगी होगी शराब, प्रदेश सरकार लगाएगी कोविड सेस
author img

By

Published : May 3, 2020, 1:35 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में अब शराब महंगी होने जा रही है. दरअसल, हरियाणा सरकार शराब पर कोविड सेस लगाएगी. सरकार की ओर से 2 रुपये से 20 रुपये तक कोविड सेस लगाया जाएगा. इसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कोरोना की वजह से कई संस्थानों को और कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा है. उन्हें दोबारा फिर से जीवित करने के लिए कोविड सेस लिया जाएगा.

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश में शराब की दुकानें कैसे खुलेंगी. इस बारे में लोगों से सुझाव भी लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि हम शराब की दुकानें खोलने का फैसला पड़ोसी राज्यों की स्थिति को देखकर लेंगे. साथ ही शराब की दुकानों के साथ अहाते नहीं खुलेंगे.

हरियाणा में महंगी होगी शराब, प्रदेश सरकार लगाएगी कोविड सेस

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम इंडस्ट्री को चलाने की अनुमति देने जा रहे हैं, लेकिन हमने तय किया है केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस से कुछ और ज्यादा सख्ती के साथ इंडस्ट्री को खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि शराब का पुराना स्टॉक चेक किया गया है. 53 ऐसी जगह मिली हैं, जहां पर स्टॉक रखा जाता है. इनमें से कई में अनियमितताएं मिली हैं, जिन में कमी मिली है उन पर सख्त करवाई के साथ पेनल्टी लगाई जाएगी.

वहीं रणदीप सुरजेवाला के जजिया कर वाले बयान पर भी दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सरकार पर बोलने से पहले वो कांग्रेस शासित प्रदेशों को देखें. जहां कई रुपये पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाए गए हैं. दुष्यंत ने कहा कि अगर 15 पैसे बढ़ाना जजिया कर है तो राजस्थान और पंजाब में क्या हुआ ये वो ही बता सकते हैं.

दुष्यंत चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें

  • 41 लाख 23 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई
  • 1 लाख 46 हजार किसानों ने सरसों बेची और 3 लाख 62 हजार मीट्रिक टन खरीद हुई
  • 1 जून से 30 जून तक सूरजमुखी की खरीद 5650 मीट्रिक टन के हिसाब से खरीदी जाएगी
  • चना भी हरियाणा की मंडियों में खरीदा जा रहा है
  • 4 लाख 98 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद एक दिन में हुई है, जो एक रिकॉर्ड बना है
  • सरसों के किसानों को 5.16 करोड़ रुपये उनके खातों में ट्रांसफर हो चुका है
  • कल सुबह तक गेहूं किसानों को 34 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं

चंडीगढ़: हरियाणा में अब शराब महंगी होने जा रही है. दरअसल, हरियाणा सरकार शराब पर कोविड सेस लगाएगी. सरकार की ओर से 2 रुपये से 20 रुपये तक कोविड सेस लगाया जाएगा. इसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कोरोना की वजह से कई संस्थानों को और कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा है. उन्हें दोबारा फिर से जीवित करने के लिए कोविड सेस लिया जाएगा.

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश में शराब की दुकानें कैसे खुलेंगी. इस बारे में लोगों से सुझाव भी लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि हम शराब की दुकानें खोलने का फैसला पड़ोसी राज्यों की स्थिति को देखकर लेंगे. साथ ही शराब की दुकानों के साथ अहाते नहीं खुलेंगे.

हरियाणा में महंगी होगी शराब, प्रदेश सरकार लगाएगी कोविड सेस

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम इंडस्ट्री को चलाने की अनुमति देने जा रहे हैं, लेकिन हमने तय किया है केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस से कुछ और ज्यादा सख्ती के साथ इंडस्ट्री को खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि शराब का पुराना स्टॉक चेक किया गया है. 53 ऐसी जगह मिली हैं, जहां पर स्टॉक रखा जाता है. इनमें से कई में अनियमितताएं मिली हैं, जिन में कमी मिली है उन पर सख्त करवाई के साथ पेनल्टी लगाई जाएगी.

वहीं रणदीप सुरजेवाला के जजिया कर वाले बयान पर भी दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सरकार पर बोलने से पहले वो कांग्रेस शासित प्रदेशों को देखें. जहां कई रुपये पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाए गए हैं. दुष्यंत ने कहा कि अगर 15 पैसे बढ़ाना जजिया कर है तो राजस्थान और पंजाब में क्या हुआ ये वो ही बता सकते हैं.

दुष्यंत चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें

  • 41 लाख 23 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई
  • 1 लाख 46 हजार किसानों ने सरसों बेची और 3 लाख 62 हजार मीट्रिक टन खरीद हुई
  • 1 जून से 30 जून तक सूरजमुखी की खरीद 5650 मीट्रिक टन के हिसाब से खरीदी जाएगी
  • चना भी हरियाणा की मंडियों में खरीदा जा रहा है
  • 4 लाख 98 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद एक दिन में हुई है, जो एक रिकॉर्ड बना है
  • सरसों के किसानों को 5.16 करोड़ रुपये उनके खातों में ट्रांसफर हो चुका है
  • कल सुबह तक गेहूं किसानों को 34 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.