चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई. शुक्रवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 4-3 से हरा दिया, लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला टीम की इसी अचीवमेंट पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली सभी 9 खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
शुक्रवार को भारतीय महिला टीम ने शानदार खेल खेला. दूसरे क्वार्टर का अंत होते होते भारत शानदार वापसी करने की कोशिश भी की. भारत ने मैच को 1-3 से बढ़त बना ली थी. गुरजीत कौर ने भारत के लिए दो गोल किए. वहीं वंदना कटारिया ने एक गोल किया, लेकिन आखिरी राउंड भारतीय टीम के पक्ष में नहीं रहा और ग्रेट ब्रिटेन ने 4-3 से भारतीय टीम को हरा दिया. भारत की बेटियों ने इस हार के बावजूद सेमी फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया.
बता दें कि भारत की महिला हॉकी टीम में हरियाणा की 9 खिलाड़ियों हैं. टीम की कप्तानी भी हरियाणा की रानी रामपाल हैं. रानी रामपाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की रहने वाली हैं. ये भी बता दें कि हिसार जिले से 2, कुरुक्षेत्र 3 और सोनीपत से 3 और एक खिलाड़ी सिरसा से है, जो भारत की हॉकी टीम में खेल रही हैं. यहां देखें हरियाणा के खिलाड़ियों की लिस्ट-
- रानी रामपाल (कप्तान): स्कोरिंग पावर मजबूत, लंबा अनुभव, जरूरत के समय बेहतर प्रदर्शन
- सविता पूनिया (सिरसा): दुनिया की नंबर-1 गोलकीपर का खिताब मिल चुका, शूटआउट रोकने में बेहतर
- मोनिका मलिक (सोनीपत): मिड फील्डर के तौर पर लंबा अनुभव, अटैकिंग खेल में माहिर
- नेहा गोयल (सोनीपत): अटैकिंग व डिफेंस दोनों में बेहतर, स्ट्राइकर को बेहतर सहयोग
- नवजोत कौर (कुरुक्षेत्र): बेहतर सामंजस्य, लंबे समय तक गेंद होल्ड करने में माहिर
- नवनीत कौर (कुरुक्षेत्र): फॉरवर्ड हैं, स्कोरिंग पावर अच्छी, डी के भीतर बेहतर प्रदर्शन
- निशा (सोनीपत): डिफेंडर हैं, जितना अच्छा डिफेंस उतना ही अग्रेसिव खेल भी
- शर्मिला (हिसार): फॉरवर्ड हैं, स्पीड के साथ गेंद को आगे ले जाती हैं
- उदिता (हिसार): डिफेंडर के तौर पर अग्रेसिव खेल काफी अच्छा