ETV Bharat / state

भविना पटेल को हरियाणा सरकार देगी 31 लाख, डिप्टी सीएम ने की घोषणा - दुष्यंत चौटाला 31 लाख नकद भविना पटेल

टोक्यो पैरालिंपिक 2020 (Tokyo Paralympics 2020) में टेबल टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. भविना पटेल की इस उपलब्धि पर केंद्र और राज्य सरकारों ने इनामों की बौछार कर दी है. इसी कड़ी में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने भविना पटेल को नकद इनाम देने की घोषणा की है

tokyo-paralympics-player-bhavina-patel
भविना पटेल को हरियाणा सरकार देगी 31 लाख
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 7:40 PM IST

चंडीगढ़: टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भाविना पटेल (Bhavina Patel) स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई, लेकिन शानदार प्रदर्शन से रजत पदक (Silver Medal) जीतकर देश का नाम रोशन किया. गुजरात की रहने वाली भाविना पटेल ने का ये पहला पैरालिंपिक टेबल टेनिस पदक है. भाविना पटेल की जीत के बाद उन पर केंद्र और राज्य सरकारों नकद इनाम की बौछार कर दी. हरियाणा के डिप्टी सीएम ने भी भविना पटेल को नकद इनम की घोषणा की.

टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) के अध्यक्ष और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भावना पटेल के लिए 31 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की. वहीं भाविना की इस जीत पर पहली पैरालंपिक मेडल विजेता दीपा मलिक ने भी बधाई दी है. 2016 के पैरालंपिक में शॉर्टपुट में रजत जीतने वाली दीपा मलिक ने कहा कि पैरालंपिक में महिलाएं मेडल लाएं ये जो मुहिम शुरू की थी उसे भाविना ने आगे बढ़ाया है.

दीपा मलिक ने कहा कहा कि भाविना ने चीन और कोरिया की दिग्गज खिलाड़ियों को हिला दिया. भाविना ने जिस मैच्यौरिटी के साथ खेला है, उसकी शांति ने जो प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों में अशांति मचाई है उससे मैं बहुत खुश हूं. अब हम दो व्हीलचेयर महिलाएं हैं जो मेडल जीती हैं. भाविना समेत पूरे देश को बधाई मुझे उम्मीद और कि इस तरह से मेडल आते रहेंगे.

ये पढे़ं- पैरालंपिक की पूर्व मेडल विजेता दीपा बोलीं, मेरी मुहिम को भाविना ने आगे बढ़ाया

गौरतलब है कि 1968 के पैरालंपिक में भारत की ओर से मुर्लिकांत पेटकर राउंडऑफ 32 में जगह बनाई थी. भारत ने अबतक पैरालम्पिक में तीन स्पोटर्स में 12 पदक जीते हैं जिनमें एथलेटिक्स (तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य), पावरलिफ्टिंग (एक कांस्य) और तैराकी (एक स्वर्ण) शामिल है. लेकिन टोक्यो पैरालम्पिक में यह भारत का पहल पदक है.

ये पढें- हरियाणा में CM को मर्सिडीज, डिप्टी सीएम को लैंडक्रूजर, कांग्रेस का तंज- माल-ए-मुफ्त, दिल-ए-बेरहम

चंडीगढ़: टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भाविना पटेल (Bhavina Patel) स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई, लेकिन शानदार प्रदर्शन से रजत पदक (Silver Medal) जीतकर देश का नाम रोशन किया. गुजरात की रहने वाली भाविना पटेल ने का ये पहला पैरालिंपिक टेबल टेनिस पदक है. भाविना पटेल की जीत के बाद उन पर केंद्र और राज्य सरकारों नकद इनाम की बौछार कर दी. हरियाणा के डिप्टी सीएम ने भी भविना पटेल को नकद इनम की घोषणा की.

टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) के अध्यक्ष और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भावना पटेल के लिए 31 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की. वहीं भाविना की इस जीत पर पहली पैरालंपिक मेडल विजेता दीपा मलिक ने भी बधाई दी है. 2016 के पैरालंपिक में शॉर्टपुट में रजत जीतने वाली दीपा मलिक ने कहा कि पैरालंपिक में महिलाएं मेडल लाएं ये जो मुहिम शुरू की थी उसे भाविना ने आगे बढ़ाया है.

दीपा मलिक ने कहा कहा कि भाविना ने चीन और कोरिया की दिग्गज खिलाड़ियों को हिला दिया. भाविना ने जिस मैच्यौरिटी के साथ खेला है, उसकी शांति ने जो प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों में अशांति मचाई है उससे मैं बहुत खुश हूं. अब हम दो व्हीलचेयर महिलाएं हैं जो मेडल जीती हैं. भाविना समेत पूरे देश को बधाई मुझे उम्मीद और कि इस तरह से मेडल आते रहेंगे.

ये पढे़ं- पैरालंपिक की पूर्व मेडल विजेता दीपा बोलीं, मेरी मुहिम को भाविना ने आगे बढ़ाया

गौरतलब है कि 1968 के पैरालंपिक में भारत की ओर से मुर्लिकांत पेटकर राउंडऑफ 32 में जगह बनाई थी. भारत ने अबतक पैरालम्पिक में तीन स्पोटर्स में 12 पदक जीते हैं जिनमें एथलेटिक्स (तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य), पावरलिफ्टिंग (एक कांस्य) और तैराकी (एक स्वर्ण) शामिल है. लेकिन टोक्यो पैरालम्पिक में यह भारत का पहल पदक है.

ये पढें- हरियाणा में CM को मर्सिडीज, डिप्टी सीएम को लैंडक्रूजर, कांग्रेस का तंज- माल-ए-मुफ्त, दिल-ए-बेरहम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.