ETV Bharat / state

बारिश से खराब हुई फसलों की होगी स्पेशल गिरदावरी, सब्जी और फलों के लिए भी नई बीमा इंश्योरेंस स्कीम - खराब फसल का किसानों को मुआवजा

हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल (JP Dalal Agriculture Minister Haryana) ने वीरवार को जानकारी दी कि बारिश से खराब हुई फसलों की सरकार स्पेशल गिरदावरी करवाएगी.

Special girdawari crops damaged due to rain
Special girdawari crops damaged due to rain
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 8:41 PM IST

चंडीगढ़: कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल (JP Dalal Agriculture Minister Haryana) ने वीरवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश में बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बारिश से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी (Special girdawari crops damaged due to rain) के आदेश दिए हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि जिन किसानों की फसल को बारिश की वजह से नुकसान हुआ है. उनको जल्द से जल्द मुआवजा देने की सरकार कोशिश करेगी.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में सब्जी और फलों के लिए भी बीमा की नई इंश्योरेंस स्कीम लाई है. नई इंश्योरेंस स्कीम में 21 फसलों को जोड़ा जाएगा. बीमा कंपनियां नुकसान झेलने वाले किसानों को हर्जाना देगी. उन्होंने कहा कि पहले किसानों की खराब फसल के लिए कोई उपचार योजना नहीं थी. हरियाणा देश में पहला राज्य है, जिसने भरपाई योजना शुरू की है. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार शहद के उत्पादन को बढ़ाने की योजना बनाएगी और साथ ही शहद के अच्छे ट्रेनिंग सेंटर के लिए भी काम करेगी. इसके साथ किसानों को मोटर की तकनीक से कैसे शहद का उत्पादन किया जाए इस पर काम किया जाएगा.

कृषि मंत्री ने कहा कि इसके लिए किसानों को सब्सिडी भी सरकार देगी, ताकि हरियाणा के शहद की ब्रांडिंग कर एक क्वालिटी का शहद उत्पादन किया जाए. इससे प्रदेश के किसानों को फायदा मिलेगा ही इसके साथ उनकी आमदनी भी बढ़ेगी. इसके साथ ही मधु मक्खियों से फूलों वाली फसल में प्रगण से फसल में भी वृद्धि होगी.

किसान मधुमक्खी का छत्ता या डब्बे खेतों में रखता है तो उसे परागण होता है और फसलों में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन के लिए सरकार योजना पर काम करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की कोशिश है कि वे किसानों को लगातार किसी ना किसी तरह से लाभ पहुंचाती रहे. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हरित स्टोर की योजना ला रही है.

ये भी पढ़ें- ना पानी निकासी की व्यवस्था, ना शैड का इंतजाम, मंडी में बारिश से बर्बाद हुई धान की फसल

इस योजना के तहत अगले साल 31 मार्च तक प्रदेश में 2000 स्टोर खोले जाएंगे. जिसके बाद 5000 स्टोर तक खोलने की योजना है. इसके लिए पैसा होना जरूरी नहीं है, इसके लिए सरकार मुद्रा लोन से भी लोगों की मदद करेगी. इन सब में सर्वोत्तम किस्म के प्रोडक्ट लोगों के लिए रखे जाएंगे. इनमें मिलने वाले सामान की क्वालिटी भी अच्छी होगी. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के शुरू होने से हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. इतना ही नहीं लोगों को अच्छा सामान भी उनके घर द्वार पर मिलेगा.ृ

चंडीगढ़: कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल (JP Dalal Agriculture Minister Haryana) ने वीरवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश में बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बारिश से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी (Special girdawari crops damaged due to rain) के आदेश दिए हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि जिन किसानों की फसल को बारिश की वजह से नुकसान हुआ है. उनको जल्द से जल्द मुआवजा देने की सरकार कोशिश करेगी.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में सब्जी और फलों के लिए भी बीमा की नई इंश्योरेंस स्कीम लाई है. नई इंश्योरेंस स्कीम में 21 फसलों को जोड़ा जाएगा. बीमा कंपनियां नुकसान झेलने वाले किसानों को हर्जाना देगी. उन्होंने कहा कि पहले किसानों की खराब फसल के लिए कोई उपचार योजना नहीं थी. हरियाणा देश में पहला राज्य है, जिसने भरपाई योजना शुरू की है. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार शहद के उत्पादन को बढ़ाने की योजना बनाएगी और साथ ही शहद के अच्छे ट्रेनिंग सेंटर के लिए भी काम करेगी. इसके साथ किसानों को मोटर की तकनीक से कैसे शहद का उत्पादन किया जाए इस पर काम किया जाएगा.

कृषि मंत्री ने कहा कि इसके लिए किसानों को सब्सिडी भी सरकार देगी, ताकि हरियाणा के शहद की ब्रांडिंग कर एक क्वालिटी का शहद उत्पादन किया जाए. इससे प्रदेश के किसानों को फायदा मिलेगा ही इसके साथ उनकी आमदनी भी बढ़ेगी. इसके साथ ही मधु मक्खियों से फूलों वाली फसल में प्रगण से फसल में भी वृद्धि होगी.

किसान मधुमक्खी का छत्ता या डब्बे खेतों में रखता है तो उसे परागण होता है और फसलों में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन के लिए सरकार योजना पर काम करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की कोशिश है कि वे किसानों को लगातार किसी ना किसी तरह से लाभ पहुंचाती रहे. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हरित स्टोर की योजना ला रही है.

ये भी पढ़ें- ना पानी निकासी की व्यवस्था, ना शैड का इंतजाम, मंडी में बारिश से बर्बाद हुई धान की फसल

इस योजना के तहत अगले साल 31 मार्च तक प्रदेश में 2000 स्टोर खोले जाएंगे. जिसके बाद 5000 स्टोर तक खोलने की योजना है. इसके लिए पैसा होना जरूरी नहीं है, इसके लिए सरकार मुद्रा लोन से भी लोगों की मदद करेगी. इन सब में सर्वोत्तम किस्म के प्रोडक्ट लोगों के लिए रखे जाएंगे. इनमें मिलने वाले सामान की क्वालिटी भी अच्छी होगी. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के शुरू होने से हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. इतना ही नहीं लोगों को अच्छा सामान भी उनके घर द्वार पर मिलेगा.ृ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.