ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना संक्रमित बीपीएल मरीजों का होगा मुफ्त इलाज - haryana government corona treatment fees

अगर अब हरियाणा में बीपीएल परिवार का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित होता है तो राज्य सरकार उसके इलाज का सारा खर्च उठाएगी. लेकिन इसमें एक शर्त भी रखी गई है. मनोहर लाल सरकार ने इसका ऐलान शुक्रवार को किया.

manohar lal khattar
manohar lal khattar
author img

By

Published : May 21, 2021, 1:18 PM IST

चंडीगढ़: मनोहर लाल सरकार ने बीपीएल परिवारों के लिए बड़ी घोषणा की है. राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के सदस्य अगर कोरोना संक्रमित होते हैं तो उनके इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी. ये लाभ उन बीपीएल परिवारों को मिलेगा जो आयुष्मान भारत योजना में शामिल नहीं हैं.

इससे पहले भी हरियाणा सरकार बीपीएल परिवारों को बड़ी राहत दे चुकी है. सरकार ने बीपीएल परिवारों के मरीजों के लिए 35 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी. बता दें कि शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल ने कोरोना के हालात पर प्रशासनिक सचिवों व सभी जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की. ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज के लिए हर मेडिकल कॉलेज में कम से कम 20 बेड अब रिजर्व रखे जाएंगे.

हरियामा में बनेंगे पोस्ट कोविड क्लीनिक

ये भी फैसला लिया गया कि गांवों में डोर-टू-डोर दौरा करने वाली टीमों में शामिल सदस्यों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कोविड-19 के बाद होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विशेष क्लीनिक बनाए जाएं. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अब तक लगभग 10 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर होम आइसोलेशन मरीजों के घर पर पहुंचाए गए हैं.

51 लाख से ज्यादा कोविड टीके लगाए गए- सीएम

सीएम ने कहा कि मल्टीडिसीप्लिनरी टीमों ने 4097 गांवों का दौरा किया है. साढ़े 47 लाख से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई. अब तक हरियाणा में 51 लाख से ज्यादा कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं. इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों पर लगाम कसने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा बनाए जा रहे मरीजों के बिलों पर निगाह रखी जाए. आम आदमी को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- क्या कोरोना संक्रमित बीपीएल परिवारों तक पहुंच रही है 5000 रुपये की सरकारी मदद, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

चंडीगढ़: मनोहर लाल सरकार ने बीपीएल परिवारों के लिए बड़ी घोषणा की है. राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के सदस्य अगर कोरोना संक्रमित होते हैं तो उनके इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी. ये लाभ उन बीपीएल परिवारों को मिलेगा जो आयुष्मान भारत योजना में शामिल नहीं हैं.

इससे पहले भी हरियाणा सरकार बीपीएल परिवारों को बड़ी राहत दे चुकी है. सरकार ने बीपीएल परिवारों के मरीजों के लिए 35 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी. बता दें कि शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल ने कोरोना के हालात पर प्रशासनिक सचिवों व सभी जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की. ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज के लिए हर मेडिकल कॉलेज में कम से कम 20 बेड अब रिजर्व रखे जाएंगे.

हरियामा में बनेंगे पोस्ट कोविड क्लीनिक

ये भी फैसला लिया गया कि गांवों में डोर-टू-डोर दौरा करने वाली टीमों में शामिल सदस्यों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कोविड-19 के बाद होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विशेष क्लीनिक बनाए जाएं. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अब तक लगभग 10 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर होम आइसोलेशन मरीजों के घर पर पहुंचाए गए हैं.

51 लाख से ज्यादा कोविड टीके लगाए गए- सीएम

सीएम ने कहा कि मल्टीडिसीप्लिनरी टीमों ने 4097 गांवों का दौरा किया है. साढ़े 47 लाख से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई. अब तक हरियाणा में 51 लाख से ज्यादा कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं. इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों पर लगाम कसने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा बनाए जा रहे मरीजों के बिलों पर निगाह रखी जाए. आम आदमी को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- क्या कोरोना संक्रमित बीपीएल परिवारों तक पहुंच रही है 5000 रुपये की सरकारी मदद, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.