ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने 781 बस और 40 ट्रेनों से 1,60,300 प्रवासी पहुंचाए घर

हरियाणा सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूर और खेतिहर मजदूरों को उनके गृह राज्यों में भेजने के लिए सरकार की ओर से ट्रेन और बसें चलाई गई हैं. अबतक 1 लाख 60 हजार 300 से अधिक प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा गया है. सरकार की ओर से इनसे किसी प्रकार का किराया नहीं लिया जा रहा है.

author img

By

Published : May 17, 2020, 9:54 PM IST

Haryana government transported 160300 migrants by 781 buses and 40 trains
Haryana government transported 160300 migrants by 781 buses and 40 trains

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को वापस उनके गृह राज्य भेजने का सिलसिला जारी है. अभी तक सरकार 1 लाख 60 हजार 300 से अधिक ऐसे प्रवासी मजदूरों को विशेष श्रमिक ट्रेनों और बसों के माध्यम से हरियाणा सरकार अपने खर्चे पर उनके गृह राज्य पहुंचाया जा चुकी है. वहीं इसी तरह लगभग 11000 हरियाणा के निवासियों को अन्य राज्यों से हरियाणा लाया गया है और ये प्रक्रिया आगे भी जारी है.

अबतक 3100 से अधिक बसों के माध्यम से विभिन्न राज्यों में प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया गया है. जिनमें 781 बसें गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) भेजी गई. इसी प्रकार रविवार तक 40 विशेष श्रमिक ट्रेंनो के जरिए प्रवासी मजदूरों को बिहार और मध्य प्रदेश भेजा गया. जिनमें 28 ट्रेन बिहार और 12 मध्य प्रदेश गई.

अबतक इन राज्यों में भेजे इतने प्रवासी

राज्य मजदूरों की संख्या
उत्तर प्रदेश 75600
बिहार 37866
उत्तराखंड 14940
मध्य प्रदेश 19982
जम्मू-कश्मीर 1210
राजस्थान 947
महाराष्ट्र 336
पंजाब 223
हिमाचल प्रदेश 79
असम 62
गुजरात 27
दिल्ली 169
तमिलनाडु 40
पश्चिम बंगाल 57
आंध्रप्रदेश 20

रविवार को हरियाणा सरकार की तरफ से 3 ट्रेनों और 492 बसों के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में पहुंचाने का कार्य किया गया. अबतक 3100 से अधिक बसों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया. जिनमें 781 बसें गाजियाबाद उत्तर प्रदेश भेजी गई हैं.

ये भी पढ़े:- यमुनानगर में मजदूरों पर बरसी लाठियां, दीपेंद्र हुड्डा बोले- ये मजदूरों को राहत पैकेज का इनाम

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को वापस उनके गृह राज्य भेजने का सिलसिला जारी है. अभी तक सरकार 1 लाख 60 हजार 300 से अधिक ऐसे प्रवासी मजदूरों को विशेष श्रमिक ट्रेनों और बसों के माध्यम से हरियाणा सरकार अपने खर्चे पर उनके गृह राज्य पहुंचाया जा चुकी है. वहीं इसी तरह लगभग 11000 हरियाणा के निवासियों को अन्य राज्यों से हरियाणा लाया गया है और ये प्रक्रिया आगे भी जारी है.

अबतक 3100 से अधिक बसों के माध्यम से विभिन्न राज्यों में प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया गया है. जिनमें 781 बसें गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) भेजी गई. इसी प्रकार रविवार तक 40 विशेष श्रमिक ट्रेंनो के जरिए प्रवासी मजदूरों को बिहार और मध्य प्रदेश भेजा गया. जिनमें 28 ट्रेन बिहार और 12 मध्य प्रदेश गई.

अबतक इन राज्यों में भेजे इतने प्रवासी

राज्य मजदूरों की संख्या
उत्तर प्रदेश 75600
बिहार 37866
उत्तराखंड 14940
मध्य प्रदेश 19982
जम्मू-कश्मीर 1210
राजस्थान 947
महाराष्ट्र 336
पंजाब 223
हिमाचल प्रदेश 79
असम 62
गुजरात 27
दिल्ली 169
तमिलनाडु 40
पश्चिम बंगाल 57
आंध्रप्रदेश 20

रविवार को हरियाणा सरकार की तरफ से 3 ट्रेनों और 492 बसों के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में पहुंचाने का कार्य किया गया. अबतक 3100 से अधिक बसों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया. जिनमें 781 बसें गाजियाबाद उत्तर प्रदेश भेजी गई हैं.

ये भी पढ़े:- यमुनानगर में मजदूरों पर बरसी लाठियां, दीपेंद्र हुड्डा बोले- ये मजदूरों को राहत पैकेज का इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.