चंडीगढ़ः प्रदेश के डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने लिए स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए करीब साढ़े 400 नियमित डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रतिदिन वॉक इन इंटरव्यू की व्यवस्था भी कर दी गई है.
स्वास्थ्य भवन में आयोजित होंगे इंटरव्यू
प्रदेश में की जा रही चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए इंटरव्यू सभी कार्य दिवस के दौरान स्वास्थ्य भवन सेक्टर 6 पंचकूला में 11:00 बजे से आयोजित किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों को अलग-अलग से कॉल लेटर भी भेजने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए आवेदकों को नियमित आधार पर स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट देखनी होगी.
जानें किस वर्ग के लिए कितने पद खाली
मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सकों के पदों हेतु आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 87, अनुसूचित जाति के लिए 290, बीसीए के लिए 17, बीसीबी के लिए 8, एस एम के लिए 28 और ईडब्लू एस के लिए 17 पद आरक्षित हैं. इनमें पीएचके 53 तथा एसपी के 5 पदों हेतु हॉरिजेंटल वर्टिकल आरक्षण की व्यवस्था भी शामिल है. आरक्षण का लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासी उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हरियाणा रोडवेज! सरकार फैसले पर कायम, क्या होगा परिणाम?
गौरतलब है कि लंबे अरसे से प्रदेश की जनता स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पूर्ण रूप से नहीं उठा पा रही थी. जिसका एक मुख्य कारण प्रदेश में डॉक्टरों की कमी भी माना जा रहा था. जिसकी पूर्ति करने में सरकार अब लगी है. ऐसे में देखना ये होगा कि इस भर्ती प्रक्रिया के बाद प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का कितना लाभ मिल पाता है.