चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से हरियाणा के बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है. हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन की आय सीमा को एक लाख रुपये बढ़ा दिया है. पहले सरकार की तरफ से साला 2 लाख रुपये की आय वाले बजुर्गों को ही पेंशन दी जाती थी. अब लिमिट बढ़ाने के बाद तीन लाख रुपये तक की सालाना आय वाले बुजुर्गों को भी बुढ़ापा पेंशन मिलेगी. हरियाणा सरकार ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है.
इससे पहले हरियाणा में हर 60 साल से ज्यादा उम्र के बजुर्गों को प्रतिमाह बुढ़ापा पेंशन दी जाती थी. हरियाणा सरकार ने इसे इनकम के दायरे में ला दिया था. पहले ये राशि दो लाख रुपये सालाना थी जो अब तीन लाख रुपये हो गई. तीन लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाले बुजुर्ग पेंशन नहीं ले पाएंगे. बता दें कि हरियाणा बजट 2023-24 के मुताबिक 1 अप्रैल से बुजुर्गों की पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
पहले हरियाणा के बुजुर्गों, विधवा महिलाओं, दिव्यांगों को 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती थी. अब ये राशि बढ़कर 2750 रुपये हो गई है. हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन के लिए बजट में 13 सौ करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है.
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से हरियाणा में हुए ये बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ा असर
इससे पहले हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों को रोडवेज की बसों में सफर करने पर राहत दी थी. पहले 65 साल के बुजुर्गों का हरियाणा रोजवेज में आधा टिकट लगता था. अब हरियाणा सरकार ने पांच साल कम कर 60 कर दिया है. एक अप्रैल से 60 साल के बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज की बस में सफर करने पर आधा किराया देना होगा. मतलब ये कि उन्हें टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके लिए बजुर्गों का पास बनाया जा रहा है. जिससे उनको सफर में कोई परेशानी ना हो.