ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: एक साल तक हरियाणा में नहीं होगी कोई नई भर्ती - हरियाणा हिंदी न्यूज

हरियाणा सरकार ने इस साल खर्चों में कटौती की बात कही है. सरकार इस साल भर्तियां भी नहीं करेगी. इसके साथ ही सरकार ने व्यापारी, मजदूर, आढ़ती, डॉक्टर्स के लिए भी कुछ अहम फैसले लिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

cm manohar lal
cm manohar lal
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 9:06 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस का प्रभाव हर क्षेत्र में दिखना शुरू हो गया है. इसी के चलते हरियाणा सरकार ने अब एक साल तक नई भर्तियों पर रोक लगाने का फैसला लिया है. इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को एलटीसी देने पर भी रोक लगा दी गई है.

एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस साल हमने अपने खर्चों को कम किया है. हालांकि हम कर्मचारियों की सैलरी देते रहेंगे. आवश्यक काम चलते रहेंगे. हरियाणा में हम जल्द ही अच्छे समय में आ जाएंगे.

इसके साथ ही सरकार ने कुछ फैसले लिए हैं.

  • हरियाणा के सभी विभागों, बोर्ड और कॉर्पोरेशन की किसी भी व्यक्ति या संस्था की अदायगी की समय सीमा भी बढ़ाई गई.
  • ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में 15 मार्च से 15 मई तक मोटर व्हीकल टैक्स में छूट दी गई है.
  • सभी सरकारी विभागों के सभी कॉन्ट्रेक्ट 15 मार्च से 15 मई तक की अवधि को फ्रोजेन पीरियड मानने का निर्णय लिया गया.
  • सभी सरकारी, नगर निगमों या पंचायती राज की संस्थाओं की ओर से दिए गए भवनों, दुकानों इत्यादि पर भी 15 मार्च से 15 मई तक का किराया नहीं लिया जाएगा.
  • सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्टार्टअप से भी 15 मार्च से 15 मई तक किराया नहीं लिया जाएगा.
  • कोविड अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड, ICU, ऑपरेशन थिएटर में काम करने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों और ग्रुप C और D के कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा दिया जाएगा
  • किसानों, मज़दूरों, आढ़तियों और खरीद केंद्र कर्मचारियों को 30 जून तक 10 लाख का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा.
  • कंटेनमेंट क्षेत्र में काम करने वालों को 30 जून तक 10 लाख का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा

सरकार की तरफ से डॉक्टर्स के लिए 50 लाख रुपये, कोरोना वार्ड में सेवा दे रही नर्सिग स्टाफ के लिए 30 लाख रुपये और अन्य अस्पताल स्टाफ के लिए 20 लाख की एक्सग्रेसिया के बाद मंडी में किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों और आढ़तियों समेत पत्रकारो के लिए 10 लाख बीमा कवर की घोषणा की गई है.

चंडीगढ़: कोरोना वायरस का प्रभाव हर क्षेत्र में दिखना शुरू हो गया है. इसी के चलते हरियाणा सरकार ने अब एक साल तक नई भर्तियों पर रोक लगाने का फैसला लिया है. इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को एलटीसी देने पर भी रोक लगा दी गई है.

एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस साल हमने अपने खर्चों को कम किया है. हालांकि हम कर्मचारियों की सैलरी देते रहेंगे. आवश्यक काम चलते रहेंगे. हरियाणा में हम जल्द ही अच्छे समय में आ जाएंगे.

इसके साथ ही सरकार ने कुछ फैसले लिए हैं.

  • हरियाणा के सभी विभागों, बोर्ड और कॉर्पोरेशन की किसी भी व्यक्ति या संस्था की अदायगी की समय सीमा भी बढ़ाई गई.
  • ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में 15 मार्च से 15 मई तक मोटर व्हीकल टैक्स में छूट दी गई है.
  • सभी सरकारी विभागों के सभी कॉन्ट्रेक्ट 15 मार्च से 15 मई तक की अवधि को फ्रोजेन पीरियड मानने का निर्णय लिया गया.
  • सभी सरकारी, नगर निगमों या पंचायती राज की संस्थाओं की ओर से दिए गए भवनों, दुकानों इत्यादि पर भी 15 मार्च से 15 मई तक का किराया नहीं लिया जाएगा.
  • सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्टार्टअप से भी 15 मार्च से 15 मई तक किराया नहीं लिया जाएगा.
  • कोविड अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड, ICU, ऑपरेशन थिएटर में काम करने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों और ग्रुप C और D के कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा दिया जाएगा
  • किसानों, मज़दूरों, आढ़तियों और खरीद केंद्र कर्मचारियों को 30 जून तक 10 लाख का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा.
  • कंटेनमेंट क्षेत्र में काम करने वालों को 30 जून तक 10 लाख का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा

सरकार की तरफ से डॉक्टर्स के लिए 50 लाख रुपये, कोरोना वार्ड में सेवा दे रही नर्सिग स्टाफ के लिए 30 लाख रुपये और अन्य अस्पताल स्टाफ के लिए 20 लाख की एक्सग्रेसिया के बाद मंडी में किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों और आढ़तियों समेत पत्रकारो के लिए 10 लाख बीमा कवर की घोषणा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.