ETV Bharat / state

Floods in Haryana: हरियाणा में बाढ़ प्रभावितों के लिए थोड़ी राहत, यमुना समेत सभी नदियों का जल स्तर स्थिर, इन 3 जिलों पर संकट बरकरार - अंबाला टांगरी नदी में बाढ़

Haryana Flood Update: पहाड़ों में बारिश कम होने से हरियाणा में भी यमुना समेत बाकी नदियों का जल स्तर फिलहाल स्थिर हो रहा है. हलांकि अभी बाढ़ का संकट कम नहीं हुआ है. हरियाणा के 3 जिलों में स्थिति ज्यादा खराब है.

haryana flood update
haryana flood update
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 8:07 PM IST

चंडीगढ़: मानसून की बारिश के बाद हरियाणा में आई बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं की वजह से तराई के इलाकों में जलभराव का खतरा बना हुआ है. हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बारिश के चलते हरियाणा के कई जिलों में भी बाढ़ आई हुई है. अंबाला समेत पानीपत के करीब 40 किलोमीटर इलाके में हाई अलर्ट घोषत किया गया है.

ये भी पढ़ें- उफान पर यमुना, पानीपत-फरीदाबाद-करनाल में बाढ़ के हालात, गांव खाली करा रहा है प्रशासन

यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज में पानी का स्तर फिलहाल स्थिर बना हुआ है. बैराज से अभी 60 हजार क्यूसेक पानी निकल रहा है, जिसमें से 43 हजार क्यूसेक दिल्ली की तरफ यमुना में जा रहा है, और बाकी नहरों में छोड़ा जा रहा है. हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से जल स्तर बढ़ने का खतरा हलांकि बना हुआ है.

Villages submerged in flood in Fatehabad
फतेहाबाद में कई गांव अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं.

शनिवार को हथिनी कुंड बैराज का जलस्तर ढाई लाख क्यूसेक तक पहुंच गया था. वहीं एक लाख क्यूसेक पानी होने पर बैराज के सभी गेट खोल दिए गए थे. जिसके बाद यमुना से सटे जिलों में हाई अलर्ट कर दिया गया था और लोगों को यमुना की तरफ ना जाने की हिदायत दी गई थी. यमुना से सटे इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की कोई जानमाल की हानि ना हो. शनिवार को बैराज से निकले पानी की वजह से दिल्ली में भी जलस्तर बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हथिनी कुंड बैराज से बजी खतरे की घंटी, ढाई लाख क्यूसेक से ऊपर पहुंचा पानी, सायरन बजाकर किया गया फ्लड घोषित

अंबाला में हालात सबसे खराब- इस सबके बीच हरियाणा के सबसे प्रभावित जिले अंबाला में फिर से जलभराव की स्थिति बनती जा रही है. अंबाला से होकर निकलने वाली मार्कंडेय नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान के ऊपर है. जिसकी वजह से लोगों को इससे दूर रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही टांगरी नदी भी उफान पर है. रविवार तक तीन गांवों में पानी भर गया था.

Flood situation in Ambala
अंबाला में टांगरी नदी उफान पर है.

इसके साथ ही जलभराव की वजह से प्रभावित हुए नग्गल, खैरा और नाड़ीयाली गांव में किसानों के खेतों में फिर से पानी भर गया. इन तीनों गांव में किसानों ने जलभराव कम होने के बाद फिर से धन की रोपाई की थी लेकिन फिर से पानी भरने से उनकी फसल पूरी तरह पानी में डूब गई है. हालांकि अब मार्कंडेय और टांगरी नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा है.

ये भी पढ़ें- सड़क धंसने से मोरनी पंचकूला मार्ग बंद, कई घंटे से सैलानी परेशान

पंचकूला में घग्गर का खतरा- इधर पंचकूला से होकर निकलने वाली घग्गर नदी का जलस्तर भी अभी सामान्य बना हुआ है. लेकिन पहाड़ी इलाकों में अगर फिर से बारिश होती है तो इसका जलस्तर फिर से बढ़ सकता है. प्रशासन के अधिकारियों और आपदा प्रबंधन के लोगों की लगातार घग्गर के आसपास के इलाकों में गश्त जारी है. शनिवार को हुई बारिश के बाद घग्गर का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे इससे सटे इलाकों में फिर से जलभराव की आशंका बनी हुई थी.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के 121 गांव बाढ़ से प्रभावित: बाईपास को बनाया जा रहा 'बांध', पानी निकासी के लिए की जा रही ड्रेन की खुदाई

फतेहाबाद में डूबे कई गांव- घग्गर में जल स्तर बढ़ने से फतेहाबाद, सिरसा जिले में फिर से हालात खराब होते नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी सिरसा में हालात काबू में हैं. प्रशान लगातार घग्गर के जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं. सिरसा में घग्गर का जलस्तर अभी 60 हजार क्यूसेक है जबकि उसकी कैपेसिटी 35 हजार क्यूसेक है. यानि 25 हजार क्यूसेक पानी अभी भी प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है. एक जगह चामाल में बांध टूटने की वजह से सिरसा में हालात खराब हो गए थे, जिस पर प्रशासन लगातार काम कर रहा है.

haryana flood update
निचले इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है.

इधर फतेहाबाद में भी हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं, फतेहाबाद और इसके आसपास के इलाकों में जलस्तर कम हो रहा है. हालांकि शनिवार को इन इलाकों में फिर से जलभराव की आशंका बन गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे जलस्तर कम होने की वजह से प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा है. प्रशासन हालात से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग ने पूरे हरियाणा में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें- 1978 के बाद कुदरत ने दोहराया इतिहास, करनाल में यमुना ने मचाई तबाही, गांव-शहर सब जलमग्न

चंडीगढ़: मानसून की बारिश के बाद हरियाणा में आई बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं की वजह से तराई के इलाकों में जलभराव का खतरा बना हुआ है. हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बारिश के चलते हरियाणा के कई जिलों में भी बाढ़ आई हुई है. अंबाला समेत पानीपत के करीब 40 किलोमीटर इलाके में हाई अलर्ट घोषत किया गया है.

ये भी पढ़ें- उफान पर यमुना, पानीपत-फरीदाबाद-करनाल में बाढ़ के हालात, गांव खाली करा रहा है प्रशासन

यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज में पानी का स्तर फिलहाल स्थिर बना हुआ है. बैराज से अभी 60 हजार क्यूसेक पानी निकल रहा है, जिसमें से 43 हजार क्यूसेक दिल्ली की तरफ यमुना में जा रहा है, और बाकी नहरों में छोड़ा जा रहा है. हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से जल स्तर बढ़ने का खतरा हलांकि बना हुआ है.

Villages submerged in flood in Fatehabad
फतेहाबाद में कई गांव अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं.

शनिवार को हथिनी कुंड बैराज का जलस्तर ढाई लाख क्यूसेक तक पहुंच गया था. वहीं एक लाख क्यूसेक पानी होने पर बैराज के सभी गेट खोल दिए गए थे. जिसके बाद यमुना से सटे जिलों में हाई अलर्ट कर दिया गया था और लोगों को यमुना की तरफ ना जाने की हिदायत दी गई थी. यमुना से सटे इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की कोई जानमाल की हानि ना हो. शनिवार को बैराज से निकले पानी की वजह से दिल्ली में भी जलस्तर बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हथिनी कुंड बैराज से बजी खतरे की घंटी, ढाई लाख क्यूसेक से ऊपर पहुंचा पानी, सायरन बजाकर किया गया फ्लड घोषित

अंबाला में हालात सबसे खराब- इस सबके बीच हरियाणा के सबसे प्रभावित जिले अंबाला में फिर से जलभराव की स्थिति बनती जा रही है. अंबाला से होकर निकलने वाली मार्कंडेय नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान के ऊपर है. जिसकी वजह से लोगों को इससे दूर रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही टांगरी नदी भी उफान पर है. रविवार तक तीन गांवों में पानी भर गया था.

Flood situation in Ambala
अंबाला में टांगरी नदी उफान पर है.

इसके साथ ही जलभराव की वजह से प्रभावित हुए नग्गल, खैरा और नाड़ीयाली गांव में किसानों के खेतों में फिर से पानी भर गया. इन तीनों गांव में किसानों ने जलभराव कम होने के बाद फिर से धन की रोपाई की थी लेकिन फिर से पानी भरने से उनकी फसल पूरी तरह पानी में डूब गई है. हालांकि अब मार्कंडेय और टांगरी नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा है.

ये भी पढ़ें- सड़क धंसने से मोरनी पंचकूला मार्ग बंद, कई घंटे से सैलानी परेशान

पंचकूला में घग्गर का खतरा- इधर पंचकूला से होकर निकलने वाली घग्गर नदी का जलस्तर भी अभी सामान्य बना हुआ है. लेकिन पहाड़ी इलाकों में अगर फिर से बारिश होती है तो इसका जलस्तर फिर से बढ़ सकता है. प्रशासन के अधिकारियों और आपदा प्रबंधन के लोगों की लगातार घग्गर के आसपास के इलाकों में गश्त जारी है. शनिवार को हुई बारिश के बाद घग्गर का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे इससे सटे इलाकों में फिर से जलभराव की आशंका बनी हुई थी.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के 121 गांव बाढ़ से प्रभावित: बाईपास को बनाया जा रहा 'बांध', पानी निकासी के लिए की जा रही ड्रेन की खुदाई

फतेहाबाद में डूबे कई गांव- घग्गर में जल स्तर बढ़ने से फतेहाबाद, सिरसा जिले में फिर से हालात खराब होते नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी सिरसा में हालात काबू में हैं. प्रशान लगातार घग्गर के जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं. सिरसा में घग्गर का जलस्तर अभी 60 हजार क्यूसेक है जबकि उसकी कैपेसिटी 35 हजार क्यूसेक है. यानि 25 हजार क्यूसेक पानी अभी भी प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है. एक जगह चामाल में बांध टूटने की वजह से सिरसा में हालात खराब हो गए थे, जिस पर प्रशासन लगातार काम कर रहा है.

haryana flood update
निचले इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है.

इधर फतेहाबाद में भी हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं, फतेहाबाद और इसके आसपास के इलाकों में जलस्तर कम हो रहा है. हालांकि शनिवार को इन इलाकों में फिर से जलभराव की आशंका बन गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे जलस्तर कम होने की वजह से प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा है. प्रशासन हालात से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग ने पूरे हरियाणा में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें- 1978 के बाद कुदरत ने दोहराया इतिहास, करनाल में यमुना ने मचाई तबाही, गांव-शहर सब जलमग्न

Last Updated : Jul 24, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.