चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हरियाणा में 1 मई से शुरू हुए नए शैक्षणिक सत्र में सरकारी स्कूलों में पिछली बार के मुकाबले ज्यादा बच्चों के दाखिले की संभावना है.
उन्होंने कहा कि पिछली बार कोरोना काल के चलते हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 2 लाख से ज्यादा बच्चों के दाखिले हुए थे और इस बार उम्मीद है कि इससे भी ज्यादा बच्चे दाखिला लेंगे. वहीं हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों की तरफ से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट नहीं देने को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों को बिना एसएलसी के दाखिला दे दिया जाएगा, लेकिन बाद में उन्हें एसएलसी जमा करवानी होगी.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में अगर आम आदमी को ऑक्सीजन चाहिए तो इस नंबर पर 24 घंटे मिलेगी मदद
वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि 9 वीं से 12वीं की सरकारी स्कूलों के छात्र को टेबलेट वितरित करने की योजना पर काफी कुछ काम हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि अगले 2 महीने में छात्रों को फ्री में टेबलेट उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.
बंगाल में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन: गुर्जर
कंवरपाल गुर्जर ने बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद हिंसा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस महिला ने टीएमसी को वोट नहीं दिया उसके साथ रेप होगा और क्या जिस व्यक्ति ने वोट नहीं दिया उसे जिंदा जलाया जाएगा? ये कैसे अभिव्यक्ति की आजादी हो सकती है. शिक्षा मंत्री ने कहा कम्युनिस्ट्स ऐसा पहले भी करते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बंगाल में इस बार जो प्रदर्शन बीजेपी ने किया है वो तारीफ के काबिल है, गुर्जर ने कहा कि इस बार हमारी पार्टी 3 सीटों से कई गुना आगे बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि जो झूठ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का चलाया जा रहा था वो बंगाल में कहां चला गया?
ये भी पढ़ें: REALITY CHECK: मरीज से बोले CMO- पहले सीएम कर लें उद्घाटन फिर करेंगे भर्ती
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अगर कोई महिला टीएमसी को वोट नहीं देगी तो क्या उसका बलात्कार होगा? क्या किसी व्यक्ति को जिंदा जलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में किसी दूसरी पार्टी का कार्यालय जलाने जैसी घटनाएं जो हो रही हैं जो काफी निंदनीय हैं.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जेएनयू में डफली बजाए जाती है अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर, लेकिन जहां इनकी सत्ता होती है वहां किसी को बोलने नहीं दिया जाता. गुर्जर ने कहा कि हमारे 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को या तो मार दिया गया है या उनके हाथ पैर काट दिए गए हैं. ये निंदनीय घटना को रोकने के लिए केंद्र सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए.
हरियाणा में स्थिति नियंत्रण में: गुर्जर
वहीं हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी पर बोलते शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में हालात खराब है लेकिन हरियाणा में इसके बावजूद भी स्थिति नियंत्रण में है. अधिकारी हालात को संभालने में लगे हुए हैं, लेकिन हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ोसी राज्यों का भी काफी प्रेशर है.
ये भी पढ़ें: पहलवान की हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर लगे ये आरोप, एफआईआर दर्ज
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि दिल्ली-यूपी जैसे राज्यों से भी लोग हरियाणा में आकर इलाज करवा रहे हैं मगर स्तिथी बेहतर है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ कमियां हो सकती है मगर उनको दूर किया जा रहा है.