ETV Bharat / state

8 साल का लंबा इंतजार खत्म, जेबीटी टीचरों का इस साल होगा ऑनलाइन ट्रांसफर

पिछले आठ सालों से जो जेबीटी अध्यापक तबादलों का इंतजार कर रहे हैं. उनका इंतजार इस साल खत्म होने वाला है. चंडीगढ़ में हरियाणा शिक्षा विभाग की अहम बैठक के बाद शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा है कि इस साल जेबीटी टीचरों का ऑनलाइन ट्रांसफर होगा. (Online transfer of JBT teachers)

Haryana Education Department meeting in Chandigarh
जेबीटी टीचरों का इस साल होगा ऑनलाइन ट्रांसफर
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 5:55 PM IST

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर.

चंडीगढ़: वीरवार को चंडीगढ़ में हरियाणा शिक्षा विभाग की अहम बैठक हुई. यह बैठक शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में होगी. बैठक में शिक्षा विभाग के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में अध्यापक संघ, वोकेशनल टीचर, लेक्चर वेलफेयर एसोसिएशन के साथ-साथ शिक्षक संघ बैठक में मौजूद थे. बैठक में विस्तार से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इन सभी की ओर से 30-30 बिंदु बैठक के लिए बनाए गए थे. जिसमें खासतौर पर जैसे पीजीटी शिक्षक खुद को लेक्चरर नाम देने का सुझाव दिया. ट्रांसफर ड्राइव को लेकर भी इनके कुछ सुझाव थे.

जेबीटी अध्यापकों के ऑनलाइन तबादले: बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैठक में टीचरों की ओर से दिए गए काफी सुझाव हमने माने हैं, और उन पर हम निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा पिछले 8 साल से तबादलों का इंतजार कर रहे जेबीटी अध्यापकों के इस साल ऑनलाइन तबादले किए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने जल्दी तबादलों के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोलने वाली है.

शिक्षा अधिकारी सस्पेंड: एक सवाल जवाब में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि वर्तमान शिक्षण सत्र के दौरान हरियाणा में 276 पीएम श्री स्कूल शुरू कर दिए जाएंगे. शिक्षा विभाग इन की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, शिक्षा मंत्री ने बताया कि सोनीपत में शिक्षा के अधिकार के तहत दाखिला करवाने की एवज में एक महिला के साथ बदसलूकी करने वाले ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है और टर्मिनेशन की कार्रवाई शुरू कर दी है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेगी.

पेंशन बहाली पर क्या बोले कंवर पाल: पुरानी पेंशन बहाली के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पेंशन बंद करने का फैसला कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था. तब उनका मानना था कि पुरानी पेंशन देश के खजाने पर एक बड़ा वित्तीय वजन है और इसे जारी नहीं रखा जा सकता है. लेकिन मोदी सरकार ने पुरानी पेंशन की समीक्षा के लिए कमेटी का गठन कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, कहा-प्रधानमंत्री उनके मन की बात भी सुने

संदीप सिंह मामले पर भी प्रतिक्रिया: वहीं, संदीप सिंह मामले में पीड़ित जूनियर महिला कोच के द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मामले पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले की उन्हें जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि कोई भी मंत्री या विधायक ऐसा काम नहीं कर सकता. दरअसल, पीड़ित महिला कोच ने आरोप लगाया है कि मंत्री संदीप सिंह मामले में उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.

पहलवानों पर क्या बोले कैबिनेट मंत्री: दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों के मामले में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. निश्चित तौर पर भी जो भी कार्रवाई करनी होगी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि मैं भी पहलवानों के साथ हूं, अगर उनके साथ किसी तरह की कोई भी चीज हुई है तो उस मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर.

चंडीगढ़: वीरवार को चंडीगढ़ में हरियाणा शिक्षा विभाग की अहम बैठक हुई. यह बैठक शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में होगी. बैठक में शिक्षा विभाग के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में अध्यापक संघ, वोकेशनल टीचर, लेक्चर वेलफेयर एसोसिएशन के साथ-साथ शिक्षक संघ बैठक में मौजूद थे. बैठक में विस्तार से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इन सभी की ओर से 30-30 बिंदु बैठक के लिए बनाए गए थे. जिसमें खासतौर पर जैसे पीजीटी शिक्षक खुद को लेक्चरर नाम देने का सुझाव दिया. ट्रांसफर ड्राइव को लेकर भी इनके कुछ सुझाव थे.

जेबीटी अध्यापकों के ऑनलाइन तबादले: बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैठक में टीचरों की ओर से दिए गए काफी सुझाव हमने माने हैं, और उन पर हम निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा पिछले 8 साल से तबादलों का इंतजार कर रहे जेबीटी अध्यापकों के इस साल ऑनलाइन तबादले किए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने जल्दी तबादलों के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोलने वाली है.

शिक्षा अधिकारी सस्पेंड: एक सवाल जवाब में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि वर्तमान शिक्षण सत्र के दौरान हरियाणा में 276 पीएम श्री स्कूल शुरू कर दिए जाएंगे. शिक्षा विभाग इन की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, शिक्षा मंत्री ने बताया कि सोनीपत में शिक्षा के अधिकार के तहत दाखिला करवाने की एवज में एक महिला के साथ बदसलूकी करने वाले ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है और टर्मिनेशन की कार्रवाई शुरू कर दी है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेगी.

पेंशन बहाली पर क्या बोले कंवर पाल: पुरानी पेंशन बहाली के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पेंशन बंद करने का फैसला कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था. तब उनका मानना था कि पुरानी पेंशन देश के खजाने पर एक बड़ा वित्तीय वजन है और इसे जारी नहीं रखा जा सकता है. लेकिन मोदी सरकार ने पुरानी पेंशन की समीक्षा के लिए कमेटी का गठन कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, कहा-प्रधानमंत्री उनके मन की बात भी सुने

संदीप सिंह मामले पर भी प्रतिक्रिया: वहीं, संदीप सिंह मामले में पीड़ित जूनियर महिला कोच के द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मामले पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले की उन्हें जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि कोई भी मंत्री या विधायक ऐसा काम नहीं कर सकता. दरअसल, पीड़ित महिला कोच ने आरोप लगाया है कि मंत्री संदीप सिंह मामले में उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.

पहलवानों पर क्या बोले कैबिनेट मंत्री: दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों के मामले में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. निश्चित तौर पर भी जो भी कार्रवाई करनी होगी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि मैं भी पहलवानों के साथ हूं, अगर उनके साथ किसी तरह की कोई भी चीज हुई है तो उस मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.