चंडीगढ़: सरकार ने जब से अनलॉक में छूट दी है, तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों के बढ़ने के साथ हरियाणा में रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. हरियाणा में अब तक 82.62 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
मंगलवार को प्रदेश में 623 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार 796 हो गई है. मंगलवार को मिलने वाले मरीजों में 169 फरीदाबाद, 96 रोहतक, 50 पानीपत, 46 गुरुग्राम और 32 अंबाला में मिले हैं.
साथ ही मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी रही. मंगलवार को प्रदेश में 756 मरीज ठीक हुए है. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों की संख्या 31 हजार 226 गई है. जिनमें मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज 180 फरीदाबाद, 115 गुरुग्राम, 95 रोहतक, 80 रेवाड़ी और 46 सोनीपत में ठीक हुए हैं
अब तक 448 मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 448 हो गई है. जिनमें 8 लोगों की मौत मंगलवार को हुई है. मंगलवार को मरने वालों में 3 सिरसा, 1 फरीदाबाद, 1 रोहतक, 1 झज्जर, 1 कुरुक्षेत्र और एक फतेहाबाद से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 318 पुरुष और 130 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 141 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 118 ऑक्सीजन सपोर्ट और 23 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-UPSC टॉपर प्रदीप सिंह को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 6 लाख 71 हजार 64 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 6 लाख 28 हजार 13 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 255 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 26 दिन में डबल हो रहे हैं.