चंडीगढ़: सरकार ने जब से लॉकडाउन में छूट दी है, तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 700 को पार कर रहा है. हरियाणा में सोमवार को रिकॉर्ड 795 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं रविवार को भी प्रदेश में 794 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे.
सोमवार को मिले 795 नए मरीज
सोमवार को मिले 795 नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हजार 127 हो गई है. रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 218 कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद में मिले हैं. उसके बाद गुरुग्राम में 108 और रेवाड़ी में 91 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार 684 हो गई है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट भी अच्छा रहा है.
सोमवार को 662 मरीज रिकवर
प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. करीब 32 हजार मरीजों में से करीब 25 हजार मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. सोमवार को ही प्रदेश में 662 मरीज ठीक हुए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा मरीज 165 फरीदाबाद, 150 गुरुग्राम और 82 रेवाड़ी में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवरी रेट बढ़कर 77.96 प्रतिशत हो गया है.
अब तक 397 मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 397 हो गई है. जिनमें 5 लोगों की मौत सोमवार को हुई. सोमवार को मरने वालों में 3 फरीदाबाद, 1 नूंह और 1 अंबाला से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 284 पुरुष और 112 महिला शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 156 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 132 ऑक्सीजन सपोर्ट और 24 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-कोरोना संकट में युवाओं को सता रहा भविष्य का डर, आपदा को अवसर में कैसे बदलें नौजवान
बता दें कि प्रदेश में अब तक 5 लाख 59 हजार 326 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 5 लाख 21 हजार 416 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 783 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 23 दिन में डबल हो रहे हैं.