चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हरियाणा वासियों के लिए एक राहत की खबर है. हरियाणा में अब कोरोना वायरस का टेस्ट मात्र 2400 रुपयों में होगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ये आदेश दे दिए हैं.
हरियाणा सरकार ने ये भी साफ कर दिया है कि संशोधित रेट तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा. ये भी बता दें कि ये किए नए दामों में सैंपल कलेक्शन सहित जीएसटी और अन्य टैक्स भी 2400 रुपये में शामिल होगा.
निजी लैब में 4 से 5 हजार रु होते थे खर्च
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस टेस्टिंग की सुविधा मुफ्त में प्रदान की जाती है. वहीं निजी लैबों में कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए 4000 से 5000 हजार रुपये तक खर्च होते थे. जिसको देखते हुए सरकार ने राहत देने का फैसला लिया है. सरकार ने ये भी आदेश जारी किए हैं कि प्रयोगशालाओं को कोरोना टेस्ट का रिजल्ट जल्द से जल्द देना होगा.
प्रयोगशालाओं पर होगी कड़ी निगरानी
इसी के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सभी जिला उपायुक्तों को प्रयोगशालाओं पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है. ये भी कहा गया है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर संबंधित प्रयोगशालाओं को जिला सिविल सर्जन को ई-मेल के माध्यम से सूचित करना होगा. आदेशों के तहत सैंपल लेते समय मरीज के मोबाइल की जानकारी भी रिटर्न फॉर्म रिकॉर्ड में रखनी होगी.
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे हैं अपने प्रबंधों में एक अहम कदम उठाते हुए प्रदेश में कोरोना वायरस का टेस्ट 2400 रुपये में करवाने का निर्णय लिया है. बता दें कि, दिल्ली सरकार पहले ही कोरोना वायरस के टेस्ट की कीमत 2400 रुपये तय कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- नूंह: कांग्रेस विधायक आए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में, सीएम से की थी मुलाकात