चंडीगढ़: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में 1200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 10980 हो गई है.
रविवार को हरियाणा में 1295 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 63282 हो गई है. रविवार को इन मरीजों में 125 गुरुग्राम, 121 करनाल, 120 अंबाला, 119 फरीदाबाद और 85 यमुनानगर से हैं.
शुक्रवार को प्रदेश में 909 ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवर मरीजों की संख्या 51620 हो गई है. रविवार को रिकवर होने वाले मरीजों में 143 पंचकूला, 118 फरीदाबाद, 87 गुरुग्राम, 75 करनाल और 68 अंबाला से हैं.
अब तक 682 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 682 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से रविवार को 12 की मौत हुई. रविवार को मरने वालों में 4 पानीपत, 3 अंबाला, 2 कुरुक्षेत्र, 1 रोहतक, 1 सिरसा और 1 फरीदाबाद से हैं. अब तक मरने वाले मरीजों में 481 पुरुष और 201 महिलाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- जिस गांव को मधु मक्खी पालन की वजह से मिला मधु गांव का नाम वहां भी लॉकडाउन ने तोड़ दी कमर
बता दें कि प्रदेश में अब तक 11 लाख 30 हजार 73 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 10 लाख 60 हजार 143 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 648 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट बढ़कर 34 दिन हो गया है, वहीं रिकवरी रेट में गिरावट आई है. प्रदेश का रिकवरी रेट इस समय 81.57 प्रतिशत है.