चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को हरियाणा में 2691 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इन मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,952 हो गई है. वहीं एक्टिव केस 21682 हो गए हैं.
शनिवार को प्रदेश में 2691 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें सबसे ज्यादा मरीज 360 गुरुग्राम, 290 फरीदाबाद, 220 अंबाला, 164 पानीपत, 162 पंचकूला, 151 हिसार, 149 सोनीपत और 147 रोहतक में मिले.
इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,08,952 हो गई है. जिनमें से करीब 79.07 प्रतिशत मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस समय प्रदेश में 21,682 एक्टिव मरीज हैं.
2272 मरीज हुए डिस्चार्ज
राहत की बात ये है कि हरियाणा में अच्छी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को 2272 मरीज ठीक हुए. इनमें 331 गुरुग्राम, 276 फरीदाबाद, 231 करनाल, 175 सोनीपत, 140 अंबाला, 136 यमुनानगर और 120 कुरुक्षेत्र में ठीक हुए. प्रदेश में अब तक 86,150 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.
शनिवार को 28 लोगों की मौत
हरियाणा में अब तक 1120 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिनमें से 28 की मौत शनिवार को हुई. शनिवार को पंचकूला में 5, गुरुग्राम में 3, अंबाला में 3, फरीदाबाद में 2, रोहतक में 2, करनाल में 2, कुरुक्षेत्र में 2, सिरसा में 2, यमुनानगर में 2, जींद में 2, पानीपत में 1 और भिवानी में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई.
ये भी पढे़ं- कृषि विधेयक के समर्थन में उतरे हरियाणा के इस जिले के किसान, निकाली ट्रैक्टर रैली
हरियाणा में अब तक 16 लाख 51 हजार 482 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 15 लाख 36 हजार 019 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में इस समय करीब 6511 संदिग्ध लोगों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इन दिनों 26 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या डबल हो रही है.