चंडीगढ़: प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 18 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 99 हो गया है. जिनमें से सबसे ज्यादा 11 झज्जर के मरीज हैं. झज्जर के अलावा 3 गुरुग्राम और 4 फरीदाबाद से भी कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं गुरुग्राम के 2 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
इसके साथ ही हरियाणा में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 329 पहुंच गया है. जिनमें से सबसे ज्यादा 58 केस नूंह के हैं. जबकि गुरुग्राम में कुल मरीजों की संख्या 54 और फरीदाबाद में कोरोना से कुल संक्रमित 50 मरीज अबतक सामने आ चुके हैं.
फरीदाबाद में 9 हुए एक्टिव केस
अगर बात फरीदाबाद की करें तो गुरुवार को जिले से कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. इन चार कोरोना मरीजों में एक जमाती भी शामिल है. इन चार कोरोना मरीजों में से तीन मरीज फरीदाबाद के सेक्टर 28 के रहने वाले हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है.
जिलेवार एक्टिव केसों की संख्या
हरियाणा में सबसे ज्यादा 21 एक्टिव केस सोनीपत से हैं. इसके बाद झज्जर में 17, गुरुग्राम में 16, नूंह में 12, अंबाला में 3, भिवानी में 1, फरीदाबाद में 9, हिसार में 2, पलवल में 2, पानीपत 8, पंचकूला में 5, रोहतक में 3 कोरोना के मरीज हैं.