चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले दस दिनों से लगातार नए मरीजों की संख्या प्रतिदिन हजार के पार जा रही है. सोमवार को प्रदेश में 1450 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1052 लोग ठीक भी हुए हैं.
अब तक प्रदेश में 64,732 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1450 मरीज सोमवार को मिले. सोमवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा पानीपत में 154, करनाल में 135, अंबाला में 114, गुरुग्राम में 113, सोनीपत में 109, फरीदाबाद में 103 और हिसार में 86 मिले हैं. प्रदेश में इस समय 11,371 एक्टिव मरीज हैं.
सोमवार को प्रदेश में 1052 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 52,672 हो गई है. सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों में यमुनानगर से 120, फरीदाबाद से 108, हिसार से 100, रोहतक से 90, गुरुग्राम से 84, करनाल से 81, पानीपत से 80 और सोनीपत से 64 हैं. सोमवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 81.37 प्रतिशत रहा.
अब तक 689 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 689 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से सोमवार को सात मरीजों की मौत हुई. सोमवार को मरने वालों में 3 सिरसा से, 2 कैथल से, 1 फरीदाबाद से और 1 पंचकूला से हैं. अब तक मरने वाले मरीजों में 484 पुरुष और 205 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 251 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 217 ऑक्सीजन सपोर्ट और 34 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से थे होम क्वारंटाइन
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 11 लाख 50 हजार 126 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 10 लाख 79 हजार 232 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 162 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट बढ़कर 34 दिन हो गया है.