चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हर रोज प्रदेश में एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं. आज प्रदेश से 22 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 647 पहुंच गई है और एक्टिव केस 360 हो गए हैं.
आज सबसे ज्यादा 9 केस गुरुग्राम से सामने आए हैं. जिसके बाद गुरुग्राम में एक्टिव केस 75 हो गए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 4, सोनीपत से 2, झज्जर और पानीपत से 1, जींद से 3 और फतेहाबाद से 2 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं प्रदेश में कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से झज्जर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगाता इजाफा हो रहा है. झज्जर के बहादुरगढ़ की अनाज मंडी से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए थे. इन सभी कोरोना मरीजों के तार दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े थे.
ये भी पढ़िए: बाजार खोलने के फैसले को कुरुक्षेत्र की जनता ने बताया गलत, विधायक ने भी उठाए सवाल
वहीं अब झज्जर के अलावा एक बार फिर गुरुग्राम से कोरोना मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं. आज 9 केस सामने आए हैं. वहीं कल भी साइबर सिटी गुरुग्राम से एक साथ 13 मामले सामने आए थे. प्रदेश के ग्रीन जोन में शामिल महेंद्रगढ़ से भी कल कोरोना के मामले सामने आए थे.