चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना फिर डराने लगा है. प्रदेश में हर रोज दोगुनी रफ्तार से पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक 28 मार्च को हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 91 नये केस सामने आये. जिला गुरुग्राम कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. मंगलवार को आये 91 में से 57 पॉजिटिव केस केवल गुरुग्राम से हैं. उसके बाद फरीदाबाद से 11 मरीज संक्रमित पाये गये.
ताजा 91 पॉजिटिव केस के साथ हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Cases in Haryana) की संख्या तीन सौ को पार करते हुए 307 पहुंच गई है. हरियाणा के बाकी जिलों की बात करें तो करनाल से 3, पंचकूला से 9, अंबाला से 6, पानीपत, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, झज्जर, और सोनीपत से 1-1 कोरोना केस मंगलवार को सामने आये. बाकी के 12 जिलों से फिलहाल कोरोना का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. मंगलवार को प्रदेश में 41 मरीज रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गये.
कोरोना के बढ़ते केस के चलते लोगों में इसका खौफ भी साफ दिखने लगा है. 15 दिन पहले तक जहां बूस्टर डोज लगवाने के लिए लगभग ना के बराबर लोग अस्पताल जा रहे थे, वहीं अब इनकी संख्या तेजी से बढ़ गई है. 28 मार्च को भी 2156 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई जबकि 27 मार्च को 1577 लोगों ने बूस्टर डोज ली थी. इससे एक दिन पहले रविवार को केवल 27 लोगों को ही बूस्टर डोज लगाई गई थी.
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों की संख्या भी ज्यादा हो गई है. सोमवार को जहां 697 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई थी वहीं मंगलवार को ये आंकड़ा 1189 हो गया. 28 मार्च को कुल 311 लोगों को पहली वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. हरियाणा में 18 साल से ऊपर के 100 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में आये 68 नये केस, सोमवार को करीब 25 गुना बढ़ी बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या