चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन लागू होने के बाद सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में अब कोरोना के केस ( haryana corona update) काफी कम हो रहे हैं. हालांकि कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों पर उतना फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है.
अगर बात ताजा हेल्थ बुलेटिन की बात करें तो शनिवार को हरियाणा से 1,868 नए मरीज (haryana new corona positive case) सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 147 मरीज भिवानी से सामने आए हैं. इसके अलावा 148 मरीज यमुनानगर, 147 मरीज सिरसा, 126 मरीज गुरुग्राम, 108 मरीज करनाल और 102 मरीज फरीदाबाद से सामने आए हैं. राहत की बात ये रही कि 3,752 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
वहीं अगर बात शनिवार को कोरोना से हुई मौतों की करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 97 मरीजों से दम तोड़ा है. सबसे ज्यादा मौतें 15 मौतें हिसार, 9 मौतें गुरुग्राम, 7 मौतें रोहतक, 6-6 मौतें पानीपत और रेवाड़ी में हुई हैं.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ की सब्जी मंडी में Corona Guidelines को भूले लोग, नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां
इसके अलावा हरियाणा में अब तक 89,78,383 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 95.60 फीसदी से बढ़कर 95.86 फीसदी हो गया है.
ये भी पढ़िए: कोरोना और फंगस के डर से व्यक्ति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें