ETV Bharat / state

राहत: शनिवार को हरियाणा में मिले 10 हजार से कम कोरोना मरीज, एक्टिव केस भी घटे - गुरुग्राम कोरोना एक्टिव केस

हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर कम होने लगे हैं. शनिवार को हरियाणा से 9,676 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा हरियाणा में एक्टिव केसों की संख्या भी घटी है.

haryana corona update
शनिवार को हरियाणा में मिले 10 हजार से कम संक्रमित केस
author img

By

Published : May 15, 2021, 9:50 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में अब लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. काफी दिनों बाद हरियाणा में 10 हजार से कम नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को प्रदेश से 9,676 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा प्रदेश से 12,593 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है.

अब हरियाणा में एक्टिव केस 1 लाख से कम हो गए हैं. सामने आए नए मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 95,946 रह गई है. अगर बात करें गुरुग्राम की तो गुरुग्राम से भी राहत की खबर सामने आए है. जहां से 1,691 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 867, सोनीपत से 739, हिसार से 773 और पंचकूला से 210 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

haryana corona update
हरियाणा में एक्टिव केस भी घटे

शनिवार को प्रदेशभर में कोरोना से 144 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. सबसे ज्यादा 18 मौतें गुरुग्राम में हुई हैं. इसके अलावा 16 मौतें हिसार, 13 मौतें जींद और 10 मौतें रोहतक में हुई है. अबतक प्रदेश में कोरोना से 6,546 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़िए: राहत: चंडीगढ़ में कोरोना के मरीजों में आई कमी, केंद्र सरकार ने दिए 20 वेंटिलेटर

हरियाणा में अबतक 82,38,884 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 84.40 से बढ़कर 85.04 फीसदी हो गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,759 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

चंडीगढ़: हरियाणा में अब लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. काफी दिनों बाद हरियाणा में 10 हजार से कम नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को प्रदेश से 9,676 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा प्रदेश से 12,593 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है.

अब हरियाणा में एक्टिव केस 1 लाख से कम हो गए हैं. सामने आए नए मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 95,946 रह गई है. अगर बात करें गुरुग्राम की तो गुरुग्राम से भी राहत की खबर सामने आए है. जहां से 1,691 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 867, सोनीपत से 739, हिसार से 773 और पंचकूला से 210 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

haryana corona update
हरियाणा में एक्टिव केस भी घटे

शनिवार को प्रदेशभर में कोरोना से 144 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. सबसे ज्यादा 18 मौतें गुरुग्राम में हुई हैं. इसके अलावा 16 मौतें हिसार, 13 मौतें जींद और 10 मौतें रोहतक में हुई है. अबतक प्रदेश में कोरोना से 6,546 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़िए: राहत: चंडीगढ़ में कोरोना के मरीजों में आई कमी, केंद्र सरकार ने दिए 20 वेंटिलेटर

हरियाणा में अबतक 82,38,884 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 84.40 से बढ़कर 85.04 फीसदी हो गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,759 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.