चंडीगढ़: हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश से 5,858 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. अकेले गुरुग्राम से 1,434 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. नए मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 30,518 हो गई है. इसके अलावा गुरुवार को हरियाणा में कोरोना से 18 मौतें हुई है, जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3334 हो गया है.
गुरुवार को गुरुग्राम के अलावा सबसे ज्यादा 810 केस फरीदाबाद से सामने आए हैं, 336 मरीज सोनीपत, 379 मरीज हिसार, 370 मरीज करनाल, 315 मरीज पंचकूला, 243 मरीज जींद और 209 मरीज कैथल से सामने आए हैं.
![haryana corona update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11417985_haryana-corona-updates.png)
वहीं राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. गुरुवार को हरियाणा में 2,743 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 722 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो रिकवरी रेट घटकर 89.92 फीसदी पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़िए: लापरवाही: शव के लिए दो दिन तक भटकते रहे मृतक के परिजन, अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाए
हरियाणा डीजी हेल्थ डॉ. वीना सिंह के मुताबिक हरियाणा में स्तिथि दूसरे राज्यों से अच्छी है. केस बढ़ रहे हैं, लेकिन अगर टेस्टिंग की बात की जाए तो 98 प्रतिशत अरटीपीसीआर हो रहे हैं और रोजाना 32 हजार टेस्टिंग हो रही हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बेड की पूरी उपलब्धता है. साथ ही ऑक्सीजन पूरी एक्सेस में है. प्रदेश में 200 मिलीलीटर क्यूसेक ऑक्सीजन है, जबकि जरूरत 15 से 20 मिलीलीटर क्यूसेक की है.