चंडीगढ़: हरियाणा में लगे लॉकडाउन का असर अब दिखने का लगा है. हर रोज आ रहे नए कोरोना मरीजों की संख्या में बीते कुछ दिनों में कमी आई है. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश से 10,608 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. सामने आए नए मरीजों के बाद हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 99,007 पहुंच गई है.
शुक्रवार को हरियाणा सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सबसे ज्यादा 2,144 कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा हिसार से 1,146 फरीदाबाद से 826, सोनीपत से 748, करनाल से 483, सिरसा 484 और महेंद्रगढ़ से 577 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर में 'प्लाज्मा संकट' से निपटने के लिए क्या है सरकारी मैनेजमेंट, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
वहीं शुक्रवार को प्रदेश में 164 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा मौतें रोहतक में 16 और गुरुग्राम में 15 हुई हैं. इसके अलावा 12 मौतें जींद, 11-11 मौतें हिसार, पानीपत और भिवानी में हुई हैं.
अगर बात करें कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो शुक्ररवार को 14,577 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा 3,532 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों में बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा, डॉक्टर बोले- इन बातों को ना करें नजरअंदाज
हरियाणा में अबतक 81,82,327 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 82.67 फीसदी से बढ़कर 84.40 फीसदी हो गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,498 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.