ETV Bharat / state

कांग्रेस का हाथ घपलों और घोटालों का हाथ, इसलिए कोई हाथ नहीं मिलाएगा: डॉ. संजय शर्मा

कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम पर (rahul gandhi bharat jodo yatra) हरियाणा बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ घपलों और घोटालों का हाथ है, इसलिए कांग्रेस से कोई हाथ नहीं मिलाएगा.

Haryana Congress vs BJP in Haryana rahul gandhi bharat jodo yatra Haryana BJP Haryana Congress
कांग्रेस का हाथ घपलों और घोटालों का हाथ, इसलिए कोई हाथ नहीं मिलाएगा- डॉ. संजय शर्मा
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 8:38 PM IST

चंडीगढ़: परिवारवाद ने कांग्रेस को खत्म कर दिया है. बीजेपी हरियाणा के प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा ने यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ घपलों और घोटालों का हाथ है, इसलिए कांग्रेस के हाथ से कोई भी व्यक्ति हाथ नहीं मिलाना चाहता. देश व प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा फ्लाॅप रही है और कांग्रेस का हाथ जोड़ो कार्यक्रम भी कामयाब नहीं होने वाला है.

डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि हरियाणा में नौकरियों के रेट निर्धारित करने वाली कांग्रेस का भाजपा पर किसी भी तरह का आरोप लगाना बेबुनियाद है. कांग्रेस के समय प्रदेश में लूट और खसूट का बोलबाला था. बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता था. प्रदेश में ना ही नौकरी मिलती थी और ना ही ट्रांसफर होते थे. कांग्रेस के कुशासन से हरियाणा में माहौल इतना खराब हो चुका था कि जनता ने भाजपा की ईमानदार मनोहर सरकार लाकर कांग्रेस का सफाया कर दिया.

पढ़ें: 26 जनवरी से शुरू होगा कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, भूपेंद्र हुड्डा बोले- बैक गियर में चल रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार

मीडिया प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव समाज को तोड़ने और अराजकता फैलाने का काम किया है. कांग्रेस के समय में भेदभाव चरम पर था. केवल मुख्यमंत्री के पसंदीदा जिलों में विकास कार्य होता था. वहीं हरियाणा की मनोहर सरकार ने 'हरियाणा एक, हरियाणवीं एक' का नारा देकर पूरे प्रदेश को अपना परिवार माना है और बिना भेदभाव के एक समान विकास कार्य कराए हैं.

डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गड्ढों में सड़कें होती थी, जबकि बीजेपी के शासनकाल में 17 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए गए हैं. जिनमें से 7 का काम पूरा हो चुका है. जल जीवन मिशन के तहत 18 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया गया है. 'म्हारा गांव जगमग गांव योजना' के तहत आज 5 हजार 681 गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. हरियाणा में सभी टेलों पर पानी पहुंच रहा है. 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज खोले जा रहे हैं.

पढ़ें: कुमारी शैलजा का बीजेपी पर निशाना, कहा- मंत्रियों पर लग रहे यौन शोषण के आरोपों की पारदर्शिता से हो जांच

लोगों के घर बैठे हो रहे हैं काम: डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि मनोहर सरकार में अंत्योदय का उदय हुआ है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वकांक्षी योजना परिवार पहचान पत्र के जरिए लोगों के घर बैठे काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय जो पर्ची और खर्ची चलती थी, उसे मनोहर सरकार ने खत्म कर दिया है. आज हरियाणा में पारदर्शी तरीके से योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही है. गरीब परिवारों को चिरायु योजना का लाभ देकर उनकी जिंदगी को भाजपा सरकार ने सुरक्षित किया है.

कांग्रेस शासन में किसानों पर बरसती थी लाठियां: कांग्रेस पर हमला बोलते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने समय को याद करें, जब किसानों पर खाद के लिए लाठियां बरसाई जाती थी. प्रदेश में बिजली पानी के लिए हाहाकार मचता था. कांग्रेसियों के पास कहने को कुछ बचा नहीं है, इसलिए वे बेबुनियाद आरोप लगाकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं. हरियाणा की समझदार जनता कांग्रेस के झांसे में आने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि अब किसानों को हर तिमाही 2-2 हजार रुपए मिल रहे हैं. किसान बिजली और खाद को लेकर परेशान नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अब हरियाणा बदल रहा है. प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी होने से राज्य में खुशहाली है.

चंडीगढ़: परिवारवाद ने कांग्रेस को खत्म कर दिया है. बीजेपी हरियाणा के प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा ने यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ घपलों और घोटालों का हाथ है, इसलिए कांग्रेस के हाथ से कोई भी व्यक्ति हाथ नहीं मिलाना चाहता. देश व प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा फ्लाॅप रही है और कांग्रेस का हाथ जोड़ो कार्यक्रम भी कामयाब नहीं होने वाला है.

डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि हरियाणा में नौकरियों के रेट निर्धारित करने वाली कांग्रेस का भाजपा पर किसी भी तरह का आरोप लगाना बेबुनियाद है. कांग्रेस के समय प्रदेश में लूट और खसूट का बोलबाला था. बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता था. प्रदेश में ना ही नौकरी मिलती थी और ना ही ट्रांसफर होते थे. कांग्रेस के कुशासन से हरियाणा में माहौल इतना खराब हो चुका था कि जनता ने भाजपा की ईमानदार मनोहर सरकार लाकर कांग्रेस का सफाया कर दिया.

पढ़ें: 26 जनवरी से शुरू होगा कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, भूपेंद्र हुड्डा बोले- बैक गियर में चल रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार

मीडिया प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव समाज को तोड़ने और अराजकता फैलाने का काम किया है. कांग्रेस के समय में भेदभाव चरम पर था. केवल मुख्यमंत्री के पसंदीदा जिलों में विकास कार्य होता था. वहीं हरियाणा की मनोहर सरकार ने 'हरियाणा एक, हरियाणवीं एक' का नारा देकर पूरे प्रदेश को अपना परिवार माना है और बिना भेदभाव के एक समान विकास कार्य कराए हैं.

डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गड्ढों में सड़कें होती थी, जबकि बीजेपी के शासनकाल में 17 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए गए हैं. जिनमें से 7 का काम पूरा हो चुका है. जल जीवन मिशन के तहत 18 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया गया है. 'म्हारा गांव जगमग गांव योजना' के तहत आज 5 हजार 681 गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. हरियाणा में सभी टेलों पर पानी पहुंच रहा है. 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज खोले जा रहे हैं.

पढ़ें: कुमारी शैलजा का बीजेपी पर निशाना, कहा- मंत्रियों पर लग रहे यौन शोषण के आरोपों की पारदर्शिता से हो जांच

लोगों के घर बैठे हो रहे हैं काम: डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि मनोहर सरकार में अंत्योदय का उदय हुआ है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वकांक्षी योजना परिवार पहचान पत्र के जरिए लोगों के घर बैठे काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय जो पर्ची और खर्ची चलती थी, उसे मनोहर सरकार ने खत्म कर दिया है. आज हरियाणा में पारदर्शी तरीके से योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही है. गरीब परिवारों को चिरायु योजना का लाभ देकर उनकी जिंदगी को भाजपा सरकार ने सुरक्षित किया है.

कांग्रेस शासन में किसानों पर बरसती थी लाठियां: कांग्रेस पर हमला बोलते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने समय को याद करें, जब किसानों पर खाद के लिए लाठियां बरसाई जाती थी. प्रदेश में बिजली पानी के लिए हाहाकार मचता था. कांग्रेसियों के पास कहने को कुछ बचा नहीं है, इसलिए वे बेबुनियाद आरोप लगाकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं. हरियाणा की समझदार जनता कांग्रेस के झांसे में आने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि अब किसानों को हर तिमाही 2-2 हजार रुपए मिल रहे हैं. किसान बिजली और खाद को लेकर परेशान नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अब हरियाणा बदल रहा है. प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी होने से राज्य में खुशहाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.