चंडीगढ़: सात अप्रैल यानी बुधवार को हरियाणा कांग्रेस की तरफ से बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेगी.
कांग्रेस का कहना है कि हमारे देश का अन्नदाता मोदी सरकार के कृषि विरोधी तीन काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए पिछले 4 महीनों से भी ज्यादा समय से हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर शांतिपूर्ण तरीके से लगातार आंदोलन कर रहा है. इस आंदोलन में अब तक 300 से किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन मोदी सरकार अपने पूंजीपति साथियों के इशारे पर देश के अन्नदाता की जायज मांगों को मानने को तैयार नहीं है.
वहीं 3 अप्रैल 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रोहतक पहुंचने पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर भी रोष प्रकट किया. कांग्रेस का कहना है कि एक बहुत ही बुजुर्ग किसान सहित दर्जनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार के इस बर्बरतापूर्ण रवैया के विरोध में 7 अप्रैल राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन सौंपेगी.
ये भी पढ़ें- रोहतक में सीएम के कार्यक्रम से पहले किसानों की पुलिस से झड़प, पुलिसकर्मी घायल