चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस ने प्रदेश बीजेपी पर भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा हमला किया है. चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गुरुग्राम में नियमों को ताक पर रखकर पार्टी कार्यालय बनाने के लिए जमीन अलॉट की है. जिससे सूबे की जनता को 71 करोड़ रुपये की चपत लगी है.
पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी ने गुरुग्राम के सेक्टर 41 में 4000 स्क्वायर यार्ड फीट जमीन पर पार्टी कार्यालय बनाने के लिए आवेदन दिया था. जिसकी कीमत 25 हजार स्क्वेयर फिट है, लेकिन इसके बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने नियम को ताक पर रखकर सेक्टर 30 में प्लॉट आवंटित कर दिया. जहां पर सर्कल रेट डेढ़ लाख प्रति स्क्वायर फीट है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने कश्मीर में सूफी परंपरा का किया खात्मा- पीएम मोदी
'जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री से लेकर एजी ऑफिस भी शामिल'
राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि इस पूरे घोटाले में मुख्यमंत्री से लेकर हरियाणा का एजी ऑफिस भी शामिल हैं. पवन खेड़ा ने कहा कि इस मामले को लेकर चंडीगढ़ के रविंद्र कुमार ने सेक्टर 8 में मामला दर्ज करवा दिया है और एसएसपी चंडीगढ़ ने अपराध विभाग के डीएसपी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया कि सेक्टर 30 में प्लॉट अलॉट करने को तत्कालीन जिला उपायुक्त ने गलत करार दिया था. जिसके बाद सरकार ने उनका तबादला कर दिया और उनकी जगह नए अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया.
'हमारी सरकार बनीं तो होगी सख्ती से जांच'
गठित कमेटी ने इसे विशेष मामला मानते हुए शहरी विकास प्राधिकरण से मंजूरी देने की मांग की. पवन खेड़ा ने कहा कि अगर हरियाणा में उनकी सरकार बनती है, तो वो इस मामले की पूरी जांच करवाएंगे और दोषी अधिकारियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.