चंडीगढ़ः प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर चंडीगढ़ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा सहित और भी कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि आर्थिक मंदी और बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है और प्रधानमंत्री अपने विदेशी दौरों पर ही व्यस्त हैं.
गहने से भी महंगे प्याज
बढ़ते हर प्याज के दामों को लेकर चंडीगढ़ कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया. ये प्रदर्शन बिल्कुल ही अनोखे ढंग से किया गया. प्रदर्शन में महिलाओं ने गले में प्याज, अदरक, लहसुन की मालाएं पहनी हुई थी. उनका कहना था कि सब्जियां गहने से भी कीमती हो गई है. इनको अब संभाल के रखा जा रहा है और मोदी सरकार को इस और थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.
'महंगाई से जेबें हुई खाली'
इस प्रदर्शन को लेकर चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि पीएम मोदी विदेश घूमने में व्यस्त हैं. उनको थोड़ा सा गरीब लोगों की ओर ध्यान देना चाहिए. उनका कहना है कि पीएम को देखना चाहिए कि घर की महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की जेब भी काफी खाली होती जा रही है.
ये भी पढे़ंः गुरुग्राम में आसमान छू रहे हैं प्याज के दाम, 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है प्याज
'दो वक्त की रोटी भी मुश्किल'
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार का बढ़ती महंगाई पर कोई कंट्रोल नहीं रहा. आज देश में महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो रहा है. प्याज की कीमत 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है. ऐसे में एक इंसान कहां से अपने रसोई का खर्च निकाल पाएगा. वहीं आर्थिक मंदी के चलते लोगों की नौकरियां जा रही है और उधर बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है.
बिगड़ा रसोई का बजट
गौरतलब है कि प्याज के दाम बढ़ जाने के कारण लोगों के घर का बजट बिगड़ने लगा है. बाजार में प्याज खरीदने जा रहे लोगों को अब सोच समझकर खरीदना पड़ा रहा है. यानी जहां रसोई में पहले एक से दो किलो प्याज इस्तेमाल होता था वहीं अब लोगों को आधे किलो प्याज से काम चलाना पड़ रहा है. ऐसे में जाहिर है कि प्याज घर का बजट बिगाड़ रहा है.