ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक का विवादित ट्वीट, लिखा- स्मृति ईरानी ने अपनी दोस्त के पति से की शादी

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 10:59 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 1:59 PM IST

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता (Haryana Congress Legislature Party) आफताब अहमद ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में विवादित ट्वीट किया है.

Mla Aftab Ahemad Controversial Tweet
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कांग्रेस विधायक का विवादित ट्वीट

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में विवादित ट्वीट किया (Mla Aftab Ahemad Controversial Tweet) है. आफताब अहमद ने ट्वीट में लिखा कि स्मृति ईरानी के बारे में रिसर्च किया तो पाया कि रेस्तरां में नौकरी करते वक्त स्मृति की मुलाकात अमीर मोना से हई. दोस्ती हुई, मोना ने कई बार उनके फ्लैट का किराया दिया. अपने घर में रखा, स्मृति की मोना के पति से दोस्ती हुई, मोना का तलाक हुआ व स्मृति ने शादी कर ली.

विधायक आफताब अहमद ने कहा है कि साल 2004 के लोकसभा चुनाव में भरे हलफनामे में बीए और 2014 में हलफनामे में बीकॉम बताई. बीजेपी बताएं सच क्या था. समृति ईरानी क्यों झूठ बोलती हैं. ईरानी क्या जवाब देंगी.?

Mla Aftab Ahemad Controversial Tweet
विधायक द्वारा किया गया ट्वीट

आफताब अहमद ने यह भी कहा कि साल 2004 में स्मृति ने मोदी पर हमला बोला कहा कि गुजरात दंगों को लेकर मोदी को इस्तीफा देना चाहिए. भाजपा ने स्मृति को बयान वापस लेने को कहा तो स्मृति ने पार्टी की कार्रवाई से बचने के लिए अपने बयान को वापस ले लिया. क्या स्मृति ईरानी सही बोलती हैं?

Mla Aftab Ahemad Controversial Tweet
विधायक आफताब अहमद का ट्वीट

यही नहीं विधायक आफताब ने ट्वीट करते हुए यह भी लिखा कि गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट संचालन का लाइसेंस नहीं मिला है इन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. इसके अलावा उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय में रोहित वेमुला द्वारा सुसाइड मामले का भी जिक्र किया है.

Mla Aftab Ahemad Controversial Tweet
विधायक आफताब अहमद का ट्वीट

क्या था मामला
बता दें कि आफताब अहमद का यह विवादित बयान तब आया जब अधीर रंजन चौधरी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कह दिया था. इसके बाद से ही यह मामला संसद में गर्मा गया था. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मामले में माफी की मांग की थी. उन्होंने महिला राष्ट्रपति के अपमान के आरोप लगाए.

Mla Aftab Ahemad Controversial Tweet
विधायक आफताब अहमद का ट्वीट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संसद में हंगामे के बाद जब गुरुवार को दोपहर 12 बजे संसद को स्थगित कर दिया गया तो कांग्रेस अध्यक्ष भाजपा सदस्य रमा देवी से बात करने पहुंचीं. दरअसल सोनिया जानना चाहती थीं कि मामले में उन्हें क्यों घसीटा जा रहा है. खबर है कि इस दौरान ईरानी बीच में पहुंचीं और गांधी से बात करने की कोशिश की. कहा जा रहा है कि सोनिया ने ईरानी के विरोध को नजरअंदाज करने की कोशिश की और नाराजगी भी जता दी. स्मृति ईरानी और सोनिया के बीच शुरू हुए तनाव के बाद दोनों दल अपनी अपनी बातों को लेकर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें-गोवा में बार चलाने वाले बयान पर भड़कीं स्मृति, कहा- सोनिया-राहुल की लूट पर मेरे रुख के चलते बेटी को निशाना बनाया

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में विवादित ट्वीट किया (Mla Aftab Ahemad Controversial Tweet) है. आफताब अहमद ने ट्वीट में लिखा कि स्मृति ईरानी के बारे में रिसर्च किया तो पाया कि रेस्तरां में नौकरी करते वक्त स्मृति की मुलाकात अमीर मोना से हई. दोस्ती हुई, मोना ने कई बार उनके फ्लैट का किराया दिया. अपने घर में रखा, स्मृति की मोना के पति से दोस्ती हुई, मोना का तलाक हुआ व स्मृति ने शादी कर ली.

विधायक आफताब अहमद ने कहा है कि साल 2004 के लोकसभा चुनाव में भरे हलफनामे में बीए और 2014 में हलफनामे में बीकॉम बताई. बीजेपी बताएं सच क्या था. समृति ईरानी क्यों झूठ बोलती हैं. ईरानी क्या जवाब देंगी.?

Mla Aftab Ahemad Controversial Tweet
विधायक द्वारा किया गया ट्वीट

आफताब अहमद ने यह भी कहा कि साल 2004 में स्मृति ने मोदी पर हमला बोला कहा कि गुजरात दंगों को लेकर मोदी को इस्तीफा देना चाहिए. भाजपा ने स्मृति को बयान वापस लेने को कहा तो स्मृति ने पार्टी की कार्रवाई से बचने के लिए अपने बयान को वापस ले लिया. क्या स्मृति ईरानी सही बोलती हैं?

Mla Aftab Ahemad Controversial Tweet
विधायक आफताब अहमद का ट्वीट

यही नहीं विधायक आफताब ने ट्वीट करते हुए यह भी लिखा कि गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्टोरेंट संचालन का लाइसेंस नहीं मिला है इन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. इसके अलावा उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय में रोहित वेमुला द्वारा सुसाइड मामले का भी जिक्र किया है.

Mla Aftab Ahemad Controversial Tweet
विधायक आफताब अहमद का ट्वीट

क्या था मामला
बता दें कि आफताब अहमद का यह विवादित बयान तब आया जब अधीर रंजन चौधरी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कह दिया था. इसके बाद से ही यह मामला संसद में गर्मा गया था. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मामले में माफी की मांग की थी. उन्होंने महिला राष्ट्रपति के अपमान के आरोप लगाए.

Mla Aftab Ahemad Controversial Tweet
विधायक आफताब अहमद का ट्वीट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संसद में हंगामे के बाद जब गुरुवार को दोपहर 12 बजे संसद को स्थगित कर दिया गया तो कांग्रेस अध्यक्ष भाजपा सदस्य रमा देवी से बात करने पहुंचीं. दरअसल सोनिया जानना चाहती थीं कि मामले में उन्हें क्यों घसीटा जा रहा है. खबर है कि इस दौरान ईरानी बीच में पहुंचीं और गांधी से बात करने की कोशिश की. कहा जा रहा है कि सोनिया ने ईरानी के विरोध को नजरअंदाज करने की कोशिश की और नाराजगी भी जता दी. स्मृति ईरानी और सोनिया के बीच शुरू हुए तनाव के बाद दोनों दल अपनी अपनी बातों को लेकर अड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें-गोवा में बार चलाने वाले बयान पर भड़कीं स्मृति, कहा- सोनिया-राहुल की लूट पर मेरे रुख के चलते बेटी को निशाना बनाया

Last Updated : Jul 30, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.