चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में नवनियुक्त हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने शनिवार को चंडीगढ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक की. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हुए. इसके साथ ही पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं जिनमें राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा विश्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी और पार्टी के तमाम पदाधिकारी नए प्रभारी का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सीएम फेस पर दीपक बाबरिया का बड़ा बयान: वहीं, बीजेपी के निशाने पर हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कौन सी स्ट्रेटेजी से भूपेंद्र हुड्डा को टारगेट कर रही है, मैं नहीं जानता. शायद उनको लगता है कि हुड्डा कांग्रेस का चेहरा हैं, लेकिन इसका अंतिम फैसला हाई कमान लेगी. वहीं, मीटिंग में नारेबाजी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मीटिंग में नारेबाजी करने को मैं कुछ ज्यादा तवज्जो नहीं देता. ऐसा समर्थक अक्सर करते रहते हैं, लेकिन मीटिंग में नारेबाजी नहीं होनी चाहिए.
-
हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया ने आज चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा,
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/3 pic.twitter.com/0xsUV0TFG9
">हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया ने आज चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा,
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 24, 2023
1/3 pic.twitter.com/0xsUV0TFG9हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया ने आज चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा,
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 24, 2023
1/3 pic.twitter.com/0xsUV0TFG9
चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक: हरियाणा कांग्रेस की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया मीडिया से भी रूबरू होत हुए कहा कि सभी साथियों से मिलने का मौका मिला आने वाले दिनों में प्रदेश में भाजपा की भ्रष्ट सरकार को कैसे उखाड़ कर फेंकना है इसको लेकर चर्चा हुई. हालांकि बैठक के दौरान भी कुमारी शैलजा और हुड्डा समर्थकों की नारेबाजी हुई. वहीं, बैठक से पहले और बैठक के बाद भी किरण चौधरी कुमारी शैलजा के भावी मुख्यमंत्री होने के नारे लगे. यानी बैठक में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई. हालांकि पार्टी प्रभारी ने कहा कि पूरी पार्टी एकजुट होकर एक आवाज के साथ उभर कर आएगी.
'आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार': दीपक बाबरिया ने कहा कि जितने भी चुनाव होने जा रहे हैं, पूरी तैयारी के साथ कांग्रेस मैदान में उतरेगी. इसके साथ ही प्रदेश में करीब एक दशक से कांग्रेस पार्टी का संगठन नहीं बन पाया है इसको लेकर दीपक बाबरिया ने कहा कि ग्रासरूट तक कनेक्टिविटी बनाना, परिवर्तन लाना इसको लेकर सभी नेताओं ने सहमति जताई है ऑफिस बियरर्स के निर्देशों की पालना होगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस कमेटी की बैठक को लेकर क्या बोलीं कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी?
'पार्टी में नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई': इसके साथ ही उन्होंने पार्टी में अलग-अलग मंचों पर एक दूसरे को लेकर बयानबाजी करने वाले नेताओं को भी चेताते हुए कहा कि पार्टी की यूनिटी को बरकरार रखना, छोटी छोटी बातों को लेकर मीडिया में चले जाना यह सही नहीं है, जो कोई भी एक दूसरे के खिलाफ गलत बयानबाजी करेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
'बीजेपी किसान और महिला विरोधी': इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के जितने भी पढ़े लिखे लोग हैं, वे मानते हैं कि बीजेपी किसान विरोधी, महिला विरोधी और संविधान विरोधी है. बीजेपी को रोकने की जो सोच रखते हैं तो वह कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं. सबसे अपील है कांग्रेस के साथ जुड़े, नफरत की फोर्सेज यानि बीजेपी को निकाल बाहर फेके. उन्होंने कहा कि सभी संगठनों को पार्टी के साथ जोड़ेंगे. उसमें से स्पेशल टैलेंट को पार्टी के साथ जोड़ेंगे और प्लेटफॉर्म देंगे.
'बीजेपी नेताओं की क्रेडिबिलिटी खत्म': उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं के इनिशिएटिव को कोई तवज्जो नहीं देता हूं. बीजेपी नेताओं की क्रेडिबिलिटी खत्म हो चुकी है. वहीं, उन्होंने अमित शाह के प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के बयान पर कहा कि अमित शाह का हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतने का दावा मात्र एक जुमला है. हालांकि दीपक बाबरिया पार्टी के अंदर ही रहे गुटबाजी और बयानबाजी के कुछ सवालों के जवाब देने से भी बचते नजर आए.