ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा पर चंडीगढ़ में कांग्रेस की बैठक, बजट सत्र पर भी होगी विधायक दल की बैठक

भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक होगी. इसके बाद हरियाणा बजट सत्र को लेकर चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.

haryana congress meeting in chandigarh
haryana congress meeting in chandigarh
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 4:37 PM IST

चंडीगढ़: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश (bharat jodo yatra in haryana) करेगी. फिरोजपुर झिरका के आकेड़ा गांव में इस यात्रा का ठहराव होगा. इस मौके पर गांव सोहना में जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी. इसी भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक होगी.

दोपहर 12 बजे होने वाली इस बैठक (haryana congress meeting in chandigarh) में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बैठक होगी. जिसमें कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके बाद दोपहर 4 बजे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक (haryana congress legislature party meeting) होगी. इसमें हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा होगी.

भारत जोड़ो यात्रा पर चंडीगढ़ में कांग्रेस की बैठक, बजट सत्र पर भी होगी विधायक दल की बैठक

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि शीतकालीन सत्र में बहुत से मुद्दे हैं. जिन्हें सदन में उठाया जाएगा. किसानों को खाद और यूरिया की दिक्कतें हैं. जलभराव के चलते खराब हुई फसलों का मुद्दा, डॉक्टरों समेत कमर्चारी धरने पर हैं. विधायक दल की बैठक में एजेंडे तय किए जाएंगे. कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ सत्र में जाएगी. शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है. इसपर गीता भुक्कल ने उन्हें बधाई दी.

उन्होंने कहा कि गोहिल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं, उनके प्रभारी बनने से कांग्रेस को और भी मजबूती मिलेगी. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल पर गीता भुक्कल ने कहा कि लोग महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों से नाराज हैं. कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि गुजरात में भी कांग्रेस की बड़ी जीत होगी. बीजेपी ने पंचकूला में विधायकों के लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग सेशन रखा था.

ये भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा अपनी पार्टी का नाम, झंडा भी किया लॉन्च

जिसमें बजट को लेकर विधायकों की राय ली गई थी. इसपर गीता भुक्कल ने कहा कि सीएम बार-बार बजट को लेकर स्टेक होल्डर से बैठक करके बजट पेश करते हैं. जिसमें ना बेरोजगारी भत्ता मिलता है और ना रोजगार. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों की हालत बद्दतर है, पोर्टल पर पोर्टल बन रहे हैं, जबकि पोर्टल हैक हो रहे हैं. सुझाव लेना अच्छा है. मगर उनकी बजट में झलक भी नजर भी आनी चाहिए. इसके अलावा गीता भुक्कल ने कुमारी सेलजा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात है.

चंडीगढ़: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश (bharat jodo yatra in haryana) करेगी. फिरोजपुर झिरका के आकेड़ा गांव में इस यात्रा का ठहराव होगा. इस मौके पर गांव सोहना में जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी. इसी भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक होगी.

दोपहर 12 बजे होने वाली इस बैठक (haryana congress meeting in chandigarh) में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बैठक होगी. जिसमें कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके बाद दोपहर 4 बजे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक (haryana congress legislature party meeting) होगी. इसमें हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा होगी.

भारत जोड़ो यात्रा पर चंडीगढ़ में कांग्रेस की बैठक, बजट सत्र पर भी होगी विधायक दल की बैठक

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि शीतकालीन सत्र में बहुत से मुद्दे हैं. जिन्हें सदन में उठाया जाएगा. किसानों को खाद और यूरिया की दिक्कतें हैं. जलभराव के चलते खराब हुई फसलों का मुद्दा, डॉक्टरों समेत कमर्चारी धरने पर हैं. विधायक दल की बैठक में एजेंडे तय किए जाएंगे. कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ सत्र में जाएगी. शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है. इसपर गीता भुक्कल ने उन्हें बधाई दी.

उन्होंने कहा कि गोहिल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं, उनके प्रभारी बनने से कांग्रेस को और भी मजबूती मिलेगी. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल पर गीता भुक्कल ने कहा कि लोग महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों से नाराज हैं. कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि गुजरात में भी कांग्रेस की बड़ी जीत होगी. बीजेपी ने पंचकूला में विधायकों के लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग सेशन रखा था.

ये भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा अपनी पार्टी का नाम, झंडा भी किया लॉन्च

जिसमें बजट को लेकर विधायकों की राय ली गई थी. इसपर गीता भुक्कल ने कहा कि सीएम बार-बार बजट को लेकर स्टेक होल्डर से बैठक करके बजट पेश करते हैं. जिसमें ना बेरोजगारी भत्ता मिलता है और ना रोजगार. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों की हालत बद्दतर है, पोर्टल पर पोर्टल बन रहे हैं, जबकि पोर्टल हैक हो रहे हैं. सुझाव लेना अच्छा है. मगर उनकी बजट में झलक भी नजर भी आनी चाहिए. इसके अलावा गीता भुक्कल ने कुमारी सेलजा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.