ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में विधानसभा के बाहर कांग्रेस ने निकाला रोष मार्च - कांग्रेस रोष मार्च कृषि कानून चंडीगढ़

शुक्रवार को कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा कांग्रेस ने नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में विधानसभा परिसर तक पैदल रोष मार्च निकाला. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने या फिर चौथा कानून भी लाने की मांग की.

haryana congress march against agricultural laws outside the haryana assembly
कृषि कानूनों के विरोध में विधानसभा के बाहर कांग्रेस ने निकाला रोष मार्च
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 11:24 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के तमाम विधायकों ने नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कृषि कानूनों के विरोध में विधानसभा तक पैदल रोष मार्च निकाला. कांग्रेस की मुख्य मांग थी कि इन कृषि कानूनों को बीजेपी सरकार वापस ले या फिर इस में चौथा कानून लेकर आया जाए.

प्रदेश कांग्रेस के तमाम विधायकों ने नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में शुक्रवार को विधानसभा परिसर तक कृषि कानूनों के विरोध में हाथों में बीजोपी सरकार विरोधी नारों वाली तख्तियां लेकर पैदल रोष मार्च निकाला.

कृषि कानूनों के विरोध में विधानसभा के बाहर कांग्रेस ने निकाला रोष मार्च

इस मौके पर नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मौजूद तमाम कांग्रेसी विधायकों ने कहा कि केंद्र द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून किसान विरोधी कानून है, इससे किसानों को भारी नुकसान होने वाला है.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस दौरान चौथा कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी दे. अगर कहीं पर एमएसपी से कम खरीद होती है तो उसके ऊपर सजा का प्रावधान होना चाहिए. सरकार के आलू, प्याज पर स्टॉक सीमा खत्म करने के बाद रेट आसमान को छूने लगे हैं और महंगाई की मार आम आदमी पर पड़ रही है.

ये भी पढ़िए: निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण, विधानसभा से पास हुआ बिल

इसके आगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इन कानूनों के खिलाफ लड़ाई कांग्रेस सदन के अंदर भी जारी रखेगी. सरकार द्वारा केंद्र सरकार के कृषि कानूनों पर लाए जाने वाले धन्यवाद प्रस्ताव का भी कांग्रेस सदन में पुरजोर विरोध करेगी और कांग्रेस इस विषय में वोटिंग करवाने की मांग भी रखेगी.

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के तमाम विधायकों ने नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कृषि कानूनों के विरोध में विधानसभा तक पैदल रोष मार्च निकाला. कांग्रेस की मुख्य मांग थी कि इन कृषि कानूनों को बीजेपी सरकार वापस ले या फिर इस में चौथा कानून लेकर आया जाए.

प्रदेश कांग्रेस के तमाम विधायकों ने नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में शुक्रवार को विधानसभा परिसर तक कृषि कानूनों के विरोध में हाथों में बीजोपी सरकार विरोधी नारों वाली तख्तियां लेकर पैदल रोष मार्च निकाला.

कृषि कानूनों के विरोध में विधानसभा के बाहर कांग्रेस ने निकाला रोष मार्च

इस मौके पर नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मौजूद तमाम कांग्रेसी विधायकों ने कहा कि केंद्र द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून किसान विरोधी कानून है, इससे किसानों को भारी नुकसान होने वाला है.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस दौरान चौथा कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी दे. अगर कहीं पर एमएसपी से कम खरीद होती है तो उसके ऊपर सजा का प्रावधान होना चाहिए. सरकार के आलू, प्याज पर स्टॉक सीमा खत्म करने के बाद रेट आसमान को छूने लगे हैं और महंगाई की मार आम आदमी पर पड़ रही है.

ये भी पढ़िए: निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण, विधानसभा से पास हुआ बिल

इसके आगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इन कानूनों के खिलाफ लड़ाई कांग्रेस सदन के अंदर भी जारी रखेगी. सरकार द्वारा केंद्र सरकार के कृषि कानूनों पर लाए जाने वाले धन्यवाद प्रस्ताव का भी कांग्रेस सदन में पुरजोर विरोध करेगी और कांग्रेस इस विषय में वोटिंग करवाने की मांग भी रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.