ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक, भूपेंद्र हुड्डा ने दी आगामी रणनीति की जानकारी - नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 में होने हैं, लेकिन प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इसी को लेकर चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में क्या रणनीति बनी और चुनाव को लेकर किन किन मुद्दों पर काम शुरू किया जा रहा है. इस खबर में विस्तार से जानें.

Haryana Congress Legislature Party meeting
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक
author img

By

Published : May 10, 2023, 8:21 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस नगर निगम नगर पालिका लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. इसके लिए पार्टी हर स्तर पर आने वाले दिनों में कई तरह के कार्यक्रमों के जरिए जनता तक पहुंचने की तैयारी में है. साथ ही सत्ता पक्ष को घेरने को लेकर भी पार्टी ने प्लान तैयार कर लिया है. जिसके तहत हरियाणा में पार्टी जनता के बीच जाएगी.

कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक: चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बैठक हुई. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे. इस बैठक में आने वाले दिनों के लिए पार्टी ने अपनी रणनीति तैयार की गई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी की तैयारियों को लेकर अपनी बात रखी.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान: हरियाणा कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद शुरू किए गए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को भी आगे बढ़ाने जा रही है. पार्टी के नेताओं का मानना है कि यो अभियान सफलता से लोगों के बीच चल रहा है. इसलिए इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की सफलता को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष उदय भान ने फैसला लिया है कि अभियान और 3 महीने आगे बढ़ा दिया जाए.

जनता के मुद्दे उठाएगी कांग्रेस: इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने लोगों से जुड़े मुद्दे मीडिया में बने रहे और वे लगातार जनता के बीच पार्टी के आवाज बनकर पहुंचते रहे. इसकी भी तैयारी कर ली है. इस पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि पार्टी ने चौधरी जगबीर सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का फैसला लिया है. यह कमेटी प्रदेश के रोज के मुद्दों का विश्लेषण करेगी, और विधायकों से बात करके और उस पर तैयारी करके पीसीसी के चंडीगढ़ के कार्यालय में उस संबंध में पत्रकार वार्ता करेगी. जिससे की लोगों के मुद्दे अच्छे से सबके सामने आ सके.

खिलाड़ियों को समर्थन: वहीं, कांग्रेस पार्टी ने जंतर मंतर पर धरने पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों का भी समर्थन करेगी. इसको लेकर जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि 13 मई को ग्यारह बजे सभी सीएलपी के सदस्य जंतर मंतर पर दिल्ली में धरने पर बैठे प्रदेश और देश के कुश्ती खिलाड़ियों का समर्थन देने के लिए वहां जाएंगे.

भिवानी में होगा विपक्ष आपके समक्ष: इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से लोकसभा क्षेत्रों के हिसाब से चलाए गए विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के तहत बाकी बची 3 लोकसभा सीटों पर भी जल्द ही यह कार्यक्रम करने जा रही है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि अभी तक उनका यह कार्यक्रम 7 लोकसभा क्षेत्रों में हो चुका है. इसके तहत अगला कार्यक्रम 25 जून को भिवानी में आयोजित किया जाएगा. जबकि बाकी 2 लोकसभा क्षेत्रों में इसके बाद यह कार्यक्रम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में हुई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग, करीब 275 करोड़ रुपयों के परचेज को मिली हरी झंडी

रोहतक में कबीर जयंती: वहीं, हरियाणा कांग्रेस 4 जून को रोहतक में कबीर जयंती के कार्यक्रम का आयोजन करेगी. उन्होंने कहा कि किस तरीके से पार्टी में सोनीपत में अंबेडकर जयंती का आयोजन किया था. उसी तर्ज पर 4 जून को रोहतक में कबीर जयंती का आयोजन होगा. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो से बात करते हुए कहा कि आज पार्टी कार्यालय में पार्टी के एससी सेल के चेयरमैन बने सुशील इंदौरा ने अपना कार्यभार संभाला है. वहीं, पर इसको लेकर फैसला किया गया था.

लोगों तक पहुंचने की कोशिश जारी: वहीं, कांग्रेस पार्टी ने बीते दिनों मिलन समारोह की भी शुरुआत की थी. जिसके तहत पार्टी में रोहतक और कुरुक्षेत्र में कार्यक्रम किए थे. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पार्टी का यह कार्यक्रम 18 जून को पानीपत में आयोजित किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि 18 जून को पानीपत में कार्यक्रम के बाद आने वाले दिनों में योग कार्यक्रम प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित किया जाएगा.

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस नगर निगम नगर पालिका लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. इसके लिए पार्टी हर स्तर पर आने वाले दिनों में कई तरह के कार्यक्रमों के जरिए जनता तक पहुंचने की तैयारी में है. साथ ही सत्ता पक्ष को घेरने को लेकर भी पार्टी ने प्लान तैयार कर लिया है. जिसके तहत हरियाणा में पार्टी जनता के बीच जाएगी.

कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक: चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बैठक हुई. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे. इस बैठक में आने वाले दिनों के लिए पार्टी ने अपनी रणनीति तैयार की गई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी की तैयारियों को लेकर अपनी बात रखी.

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान: हरियाणा कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद शुरू किए गए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को भी आगे बढ़ाने जा रही है. पार्टी के नेताओं का मानना है कि यो अभियान सफलता से लोगों के बीच चल रहा है. इसलिए इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की सफलता को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष उदय भान ने फैसला लिया है कि अभियान और 3 महीने आगे बढ़ा दिया जाए.

जनता के मुद्दे उठाएगी कांग्रेस: इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने लोगों से जुड़े मुद्दे मीडिया में बने रहे और वे लगातार जनता के बीच पार्टी के आवाज बनकर पहुंचते रहे. इसकी भी तैयारी कर ली है. इस पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि पार्टी ने चौधरी जगबीर सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का फैसला लिया है. यह कमेटी प्रदेश के रोज के मुद्दों का विश्लेषण करेगी, और विधायकों से बात करके और उस पर तैयारी करके पीसीसी के चंडीगढ़ के कार्यालय में उस संबंध में पत्रकार वार्ता करेगी. जिससे की लोगों के मुद्दे अच्छे से सबके सामने आ सके.

खिलाड़ियों को समर्थन: वहीं, कांग्रेस पार्टी ने जंतर मंतर पर धरने पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों का भी समर्थन करेगी. इसको लेकर जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि 13 मई को ग्यारह बजे सभी सीएलपी के सदस्य जंतर मंतर पर दिल्ली में धरने पर बैठे प्रदेश और देश के कुश्ती खिलाड़ियों का समर्थन देने के लिए वहां जाएंगे.

भिवानी में होगा विपक्ष आपके समक्ष: इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से लोकसभा क्षेत्रों के हिसाब से चलाए गए विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के तहत बाकी बची 3 लोकसभा सीटों पर भी जल्द ही यह कार्यक्रम करने जा रही है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि अभी तक उनका यह कार्यक्रम 7 लोकसभा क्षेत्रों में हो चुका है. इसके तहत अगला कार्यक्रम 25 जून को भिवानी में आयोजित किया जाएगा. जबकि बाकी 2 लोकसभा क्षेत्रों में इसके बाद यह कार्यक्रम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में हुई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग, करीब 275 करोड़ रुपयों के परचेज को मिली हरी झंडी

रोहतक में कबीर जयंती: वहीं, हरियाणा कांग्रेस 4 जून को रोहतक में कबीर जयंती के कार्यक्रम का आयोजन करेगी. उन्होंने कहा कि किस तरीके से पार्टी में सोनीपत में अंबेडकर जयंती का आयोजन किया था. उसी तर्ज पर 4 जून को रोहतक में कबीर जयंती का आयोजन होगा. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो से बात करते हुए कहा कि आज पार्टी कार्यालय में पार्टी के एससी सेल के चेयरमैन बने सुशील इंदौरा ने अपना कार्यभार संभाला है. वहीं, पर इसको लेकर फैसला किया गया था.

लोगों तक पहुंचने की कोशिश जारी: वहीं, कांग्रेस पार्टी ने बीते दिनों मिलन समारोह की भी शुरुआत की थी. जिसके तहत पार्टी में रोहतक और कुरुक्षेत्र में कार्यक्रम किए थे. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पार्टी का यह कार्यक्रम 18 जून को पानीपत में आयोजित किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि 18 जून को पानीपत में कार्यक्रम के बाद आने वाले दिनों में योग कार्यक्रम प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.