चंडीगढ़: गुरुवार को विधानसभा में हरियाणा में तीन साल किए कार्यों को लेकर कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया (Coffee table book launched in Haryana) गया. कॉफी टेबल बुक 'हरि सदन' के विमोचन के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हरि सदन का विमोचन करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया. उन्होंने कहा कि तीन वर्षों का जो हमारा कार्यकाल रहा उसके लिए वे सभी विधायकों व सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों का आभार व्यक्त करते हैं.
उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही में गरिमा, गौरव और मर्यादा बनी रहे इसका हमने हमेशा प्रयास किया. प्रश्नकाल के लिए ड्रॉ अलॉट सिस्टम शुरू किया, श्रीकृष्ण गीता का संदेश की स्थापना, भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण और कई नियमो में परिवर्तन (Coffee table book release) किए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधायकों को समय पर उनके प्रश्न के उत्तर मिल सके इसकी व्यवस्था की गई. विधायकों की अधिकारी बात सुने इसकी भी सुचारु व्यवस्था की गई. विधानसभा में बायोमेट्रिक अटेंडेंस, राइट टू सर्विस एक्ट के तहत जो कार्यवाही होनी चाहिए उसके भी प्रयास किये गए. उन्होंने कहा कि इस किताब में विधानसभा में तीन सालों में किये गए कार्य प्रकाशित किये गए हैं.
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरि सदन की किताब में चित्रों सहित सभी तरह की कार्यवाही प्रदर्शित की गई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का बहुत ही कठिन कार्य होता है. विधानसभा के अंदर एक दूसरे से विरोधाभाष तो चलता रहता है. लेकिन बैलेंस बनाकर चलना पड़ता है. यह बहुत कठिन कार्य होता है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहार लाल ने कहा कि बजट सेशन को लंबा किया गया, ताकि अच्छा बजट पेश हो. विधायकों के झंडे का प्रावधान किया गया. हरियाणा विधानसभा का नया भवन बने इसपर भी भरपूर प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय भी स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को जाता है.