ETV Bharat / state

One Nation One Election: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' का किया स्वागत, बोले- एक साथ चुनाव से बढ़ेगी जनता की भागीदारी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2023, 9:15 PM IST

One Nation One Election: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र के One Nation, One Election का समर्थन किया है. मनोहर लाल का कहना है कि इससे चुनावी खर्च में कमी आयेगी और जनता की भागीदारी भी बढ़ेगी.

CM Manohar Lal on One Nation One Election
वन नेशन वन इलेक्शन पर सीएम मनोहर लाल
वन नेशन वन पेंशन का सीएम ने किया स्वागत

चंडीगढ़: देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. केंद्र ने 1 सितंबर को वन नेशन वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में काम करेगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी वन नेशन-वन इलेक्शन का स्वागत किया है.

ये भी पढ़ें: One Nation One Election: हरियाणा के डिप्टी सीएम ने किया 'वन नेशन वन इलेक्शन' का समर्थन, बोले- अच्छे से हो विचार-विमर्श

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्षों पुराने उनके सपने के अनुरूप बहुत ही सार्थक बात वन नेशन-वन इलेक्शन की कही गई है. वे इस वन नेशन-वन इलेक्शन की बात को आगे बढ़ा रहे हैं. मनोहर लाल ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए देश के चुनाव आयोग और लॉ कमीशन ने सुझाव दिए हैं और उन्हें प्रसन्नता है कि भारतीय जनता पार्टी ने एक स्वागत योग्य कदम उठाया है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी इस विषय पर विचार करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके तहत वन नेशन-वन इलेक्शन के लाभ सामने आएंगे.

मैं मानता हूं कि बार-बार चुनाव होते हैं, तो देश पर खर्च का बोझ पड़ता है. चुनाव मशीनरी को भी बार-बार चुनाव कराने पड़ते हैं और आम आदमी भी इससे परेशान होता है. इसलिए देश के अंदर एक समय पर सभी चुनाव हों, जिससे कई लाभ होंगे. मनोहर लाल, मुख्यमंत्री

सीएम ने कहा कि एक देश-एक चुनाव कुछ समय तक चलता रहा, लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी होंगी जिससे यह परंपरा टूटी है. उन्होंने कहा कि इसे पुनः शुरू करने व इस प्रकार का कदम उठाने से सार्थक परिणाम निकलते हैं. तो इससे विकास के काम में तेजी आएगी, समय बचेगा, साधन बचेगा और चुनाव की मशीनरी को एक ही समय में काम करने का अवसर भी मिलेगा.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से जनता की भागीदारी भी बढ़ेगी. क्योंकि बार-बार चुनाव होने से जो लोग घर से दूर होते हैं. उनको चुनाव में वोट डालने का अवसर कभी मिलता है और कभी नहीं मिल पाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि एक साथ चुनाव होते हैं, तो जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में चुनाव में भागीदारी करेगी. मुख्यमंत्री ने पुनः वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए गठित कमेटी की पहल का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन पर केंद्र सरकार का बड़ा कदम, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में बनाई कमेटी

वन नेशन वन पेंशन का सीएम ने किया स्वागत

चंडीगढ़: देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. केंद्र ने 1 सितंबर को वन नेशन वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में काम करेगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी वन नेशन-वन इलेक्शन का स्वागत किया है.

ये भी पढ़ें: One Nation One Election: हरियाणा के डिप्टी सीएम ने किया 'वन नेशन वन इलेक्शन' का समर्थन, बोले- अच्छे से हो विचार-विमर्श

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्षों पुराने उनके सपने के अनुरूप बहुत ही सार्थक बात वन नेशन-वन इलेक्शन की कही गई है. वे इस वन नेशन-वन इलेक्शन की बात को आगे बढ़ा रहे हैं. मनोहर लाल ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए देश के चुनाव आयोग और लॉ कमीशन ने सुझाव दिए हैं और उन्हें प्रसन्नता है कि भारतीय जनता पार्टी ने एक स्वागत योग्य कदम उठाया है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी इस विषय पर विचार करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके तहत वन नेशन-वन इलेक्शन के लाभ सामने आएंगे.

मैं मानता हूं कि बार-बार चुनाव होते हैं, तो देश पर खर्च का बोझ पड़ता है. चुनाव मशीनरी को भी बार-बार चुनाव कराने पड़ते हैं और आम आदमी भी इससे परेशान होता है. इसलिए देश के अंदर एक समय पर सभी चुनाव हों, जिससे कई लाभ होंगे. मनोहर लाल, मुख्यमंत्री

सीएम ने कहा कि एक देश-एक चुनाव कुछ समय तक चलता रहा, लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी होंगी जिससे यह परंपरा टूटी है. उन्होंने कहा कि इसे पुनः शुरू करने व इस प्रकार का कदम उठाने से सार्थक परिणाम निकलते हैं. तो इससे विकास के काम में तेजी आएगी, समय बचेगा, साधन बचेगा और चुनाव की मशीनरी को एक ही समय में काम करने का अवसर भी मिलेगा.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से जनता की भागीदारी भी बढ़ेगी. क्योंकि बार-बार चुनाव होने से जो लोग घर से दूर होते हैं. उनको चुनाव में वोट डालने का अवसर कभी मिलता है और कभी नहीं मिल पाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि एक साथ चुनाव होते हैं, तो जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में चुनाव में भागीदारी करेगी. मुख्यमंत्री ने पुनः वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए गठित कमेटी की पहल का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन पर केंद्र सरकार का बड़ा कदम, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता में बनाई कमेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.