चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने लगे हैं. नतीजे बीजेपी के लिए बिल्कुल उलट साबित हुए हैं. बीजेपी 75 पार के नारे की बात कर रही थी, लेकिन नतीजों को देखकर पता लगता है कि बीजेपी सरकार में मंत्री भी अपनी सीट नहीं बचा पा रहे हैं.
कैप्टन अभिमन्यु ने मानी हार, बोले- जनता का जनादेश स्वीकार
हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद (हिसार) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. बता कें कि नारनौंद से जेजेपी उम्मीदवार राम कुमार गौतम ने जीत दर्ज की है.
हरियाणा में कैप्टन अभिमन्यु भाजपा का सबसे बड़ा जाट चेहरा हैं. जाटों का प्रभाव पूरे हिसार क्षेत्र में है और इस समुदाय में अभिमन्यु की अच्छी पैठ मानी जाती है. ऐसे में भाजपा ने उन्हें नारनौंद से टिकट दिया, लेकिन इस बार ये समीकरण शायद बीजेपी के साथ नहीं रहे. बता दें कि कैप्टन अभिमन्यु पिछली बार इसी सीट से चुनाव जीते थे. लेकिन इस बार वो अपनी सीट नहीं बचा सके.
महेंद्रगढ़ से शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा हारे
महेंद्रगढ़ सीट बीजेपी उम्मीदवार रामबिलास शर्मा अपनी सीट इस बार नहीं बचा सके. उन्हें कांग्रेस के राव दान सिंह ने 6ठी बार की लड़ाई में मात दे दी है. दरअसल राव दान सिंह और रामबिलास शर्मा बड़े राजनीतिक प्रद्विंदियो में से एक कहलाए जाते हैं. दोनों ही नेताओं ने महेंद्रगढ़ सीट पर समय-समय पर अपना दबदबा बना कर रखा, लेकिन इस बार राम बिलास शर्मा को यहां से हार का मुंह देखना पड़ा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बड़ा उलटफेर, कैथल से रणदीप सुरजेवाला हारे चुनाव
क्या था 2014 का समीकरण?
2014 के विधानसभा चुनाव में रामबिलास शर्मा ने हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार के विधायक रहे राव दान सिंह को करीब 35 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी थी. रामबिलास शर्मा सन् 1982 से 2000 तक लगातार चार बार महेंद्रगढ़ सीट से विधायक रह चुके हैं. यहां उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं, कांग्रेस के राव दान सिंह सन 2000 से लेकर 2014 तक यहां से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने लगातार तीसरी बार यहां से जीत दर्ज की थी.
इसराना से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णलाल पंवार हारे
इसराना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णलाल पंवार को भी हार का सामना करना पड़ा है. इसराना से कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि जीते हैं. कृष्णलाल पंवार हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री के पद पर रहे हैं, लेकिन वो भी अपनी सीट नहीं बचा सके.
इसराना विधानसभा सीट
इसराना (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीट हरियाणा के करनाल लोकसभा क्षेत्र में आती है. ये निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. हरियाणा में हुए 2014 विधानसभा चुनाव में इसराना (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के कृष्ण लाल पंवार ने 40,277 वोट हासिल करते हुए विधायक निर्वाचित हुए थे. चुनाव में इस सीट पर दूसरे नंबर पर INC के बलबीर सिंह रहे थे जिन्हें 38,449 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें- बाढड़ा विधानसभा सीट से नैना चौटाला की जीत, कांग्रेस और बीजेपी को चटाई धूल
बादली से ओम प्रकाश धनखड़ हारे
हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ भी बादली विधानसभा क्षेत्र से हार गए हैं. कृषि मंत्री ओपी धनखड़ को कांग्रेस के कुलदीप वत्स ने हराया. 2014 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो उस समय मुख्य मुकाबला बीजेपी के ओम प्रकाश धनखड़ और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कुलदीप वत्स के बीच हुआ था.
उन चुनावों में धनखड़ को 41549 वोट मिले थे जबकि वत्स में कुल 32283 मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया था. तीसरे नंबर पर इंडियन नेशनल लोकदल की सुमित्रा धीरपाल सिंह थीं जिन्हें 16594 वोट मिले थे. कांग्रेस इस सीट पर चौथे नंबर पर खिसक गई थी और उसके कैंडिडेट नरेश कुमार को 14452 वोटों से संतोष करना पड़ा था.
बीजेपी सरकार की एक मात्र महिला मंत्री कविता जैन हारी
हरियाणा की बीजेपी सरकार में एक मात्र महिला मंत्री रही और सोनीपत से चुनाव लड़ रही कविता जैन को हार का मुंह देखना पड़ा है. कविता जैन को कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार ने हराया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने जाटलैंड में एक बार फिर से बीजेपी को पटखनी दे दी है.
सोनीपत से भाजपा के टिकट पर कविता जैन इससे पहले लगातार दो बार विधायक रही थीं. वो साल 2009 में और 2014 में इस सीट से विधायक चुनी गई थीं. आमतौर पर ये सीट कविता जैन का गढ़ रही है. हालांकि अगर पूरे सोनीपत की बात करें तो पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है.
कविता जैन को झटका
कविता जैन का इस सीट से हारना भाजपा और उनके लिए खुद बड़ा झटका माना जा रहा है. अगर बीजेपी में महिला नेताओं की बात करें तो कविता जैन का कद बहुत बड़ा है. वो दो बार विधायक के साथ मनोहर लाल सरकार में मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें- आदमपुर विधानसभा सीट: टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को कुलदीप बिश्नोई ने हराया