चंडीगढ़: हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार को होगी. ये बैठक 13 अगस्त शाम 5 बजे होगी. मंत्री मंडल की इस बैठक में मानसून स्तर की तारीखों पर मुहर लग सकती है. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री जेपी दलाल, खेल मंत्री संदीप सिंह समेत तमाम मंत्री शामिल होंगे.
इस बार मानसून सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं. प्रदेश में शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला और विपक्ष की ओर से लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर सरकार घिरी नजर आ सकती है. विपक्ष सरकार को लगातार तमाम कथित घोटालों को लेकर घेरता रहा है और मंत्री मंडल की बैठक के दिन पूरे प्रदेश में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल के नाम उपायुक्तों को ज्ञापन देगी.
मंत्री मंडल की बैठक में कोरोना काल में सरकार की ओर से किए गए कामों पर भी चर्चा हो सकती है. साथ ही मानसून में कोरोना का मुद्दा गरमा सकता है. कोरोना से अब तक प्रदेश में 500 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है.
ये भी पढ़ें:-नूंह पंचायती चुनाव में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाला ऑडियो क्लिप वायरल, शिकायत दर्ज
सत्र में पीटीआई टीचर का मुद्दा भी गरमाएगा. पीटीआई टीचर लगातार सरकार से बहाली की मांग कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद हटाए गए पीटीआई टीचर लगातार धरने पर हैं. उनका कहना है सरकार विधानसभा में विधेयक पारित कर उनकी बहाली करे. अगर सरकार उनकी ये मांग पूरी नहीं करती तो ये पीटीआई टीचर विधानसभा का घेराव भी कर सकते हैं.