चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार और मंत्रिमंडल में फेरबदल देखने को मिल सकता है. किसान आंदोलन के बाद या बजट सत्र के बाद मंत्रीमंडल विस्तार होने की उम्मीद जताई जा रही है. हरियाणा बीजेपी के प्रभारी
विनोद तावड़े के चंडीगढ़ के दौरे के दौरान जहां विधायकों और जिला अध्यक्षों ने सरकार के कामकाज, सरकार के बेहतर तालमेल को लेकर सुझाव रखे. वहीं हावी अफसरशाही और कुछ मंत्रियो को लेकर भी शिकायत रखी. इसके आधार पर मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया है, जिसे बीजेपी हाईकमान के समक्ष रखा जाएगा.
नाराज विधायकों को मनाने की कवायद!
तावड़े के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर आने वाले समय में हरियाणा मंत्रिमंडल में विस्तार और बदलाव देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि किसान आंदोलन के बीच बढ़ती नाराजगी को दूर करने के लिए कई विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी सकती है. वहीं फेरबदल भी हो सकता है. ये बदलाव परफॉर्मेंस के आधार पर देखने को मिल सकता है.
सूत्रों के मुताबिक जिला अध्यक्षों और विधायकों की तरफ से अफसरशाही हावी होने की शिकायत दी गई. वहीं कई मंत्रियो के कार्यो से भी जिला अध्यक्ष और विधायक संतुष्ठ नजर नहीं आए. विधायकों के फीडबैक के आधार पर बनाए गए रिपोर्ट कार्ड के आधार पर आने वाले समय मे बीजेपी आलाकमान फैसला ले लगता है.
ये भी पढ़िए: पुरानी हवेली की खोदाई में निकले 100 साल पुराने चांदी के सिक्के, ग्रामीणों में लगी लूटने की होड़
गौरतलब है कि हरियाणा में गठबंधन सरकार के गठन के दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत 12 मंत्रियो ने शपथ ली थी. फिलहाल हरियाणा में 14 प्रतिशत के अनुपात के आधार पर 2 मंत्री ओर बन सकते हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ मंत्रियों की अमित शाह से मुलाकात के बाद राह साफ हुई ऐसा माना जा रहा था. वहीं बीजेपी हरियाणा के प्रभारी विनोद तावड़े का चंडीगढ़ दौर और विधायकों, जिला अध्यक्षों से फीडबैक मंत्रिमडल विस्तार और फेरबदल में काफी अहम साबित होगा, ऐसा माना जा रहा है.