चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. सदन में नेता एक दूसरे पर कटाक्ष भी करते नजर आये. वहीं बीजेपी के कुछ विधायकों ने अपने काम को लेकर उठाए गए सवालों पर भी असंतष्टि जताई.
प्रश्नकाल के दौरान इनेलो विधायक परमिन्दर ढुल ने सरकार से किसानों की पेंशन को शुरू किए जाने का सवाल पूछा, जिसपर कृषि मंत्री ओपी धनखड ने कहा एक कमेटी गठित है रिपोर्ट आने पर विचार होगा. सवाल के जवाब में धनखड़ ने 25 फरवरी को आने वाले बजट में किसानों को बड़ी राहत के संकेत दिए.
बीजेपी विधायक अभय यादव ने जनस्वास्थ्य विभाग से जुड़ा जल आपूर्ति को लेकर नांगल चौधरी विधानसभा का सवाल पूछा, जिसपर राज्य मन्त्री बनवारी लाल के जवाब से अभय यादव ने असंतुष्टि जताई और कहा मंत्री जी ठीक जानकारी उपलब्ध करवाएं. वहीं बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा और गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने भी मूलचंद के सुर में सुर मिलाए और कहा कि उनके क्षेत्र में इको ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत सफाई नहीं है.
इस दौरान बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने अपनी ही सरकार से नए उद्योगों को लेकर सवाल पूछा. उमेश अग्रवाल ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के जवाब से असंतुष्टि जताई. एमएलए उमेश अग्रवाल सवाल लगाया कि पिछले 4 साल में बीजेपी सरकार के दौरान हरियाणा में नए कितने उद्योग लगे और गुरुग्राम में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए, 4 साल के दौरान हरियाणा में कितना निवेश हुआ और कितने लोगों को रोजगार मिला. इस पर जवाब देते हुए विपुल गोयल इस पर जवाब देते हुए विपुल गोयल कहा कि पिछले 4 साल के दौरान हरियाणा में 58345 नए उद्योग स्थापित हुए हैं साथ ही इस दौरान करीब 400000 लोगों को रोजगार मिला है और हरियाणा में करीबन 25000 करोड रुपए का पूंजी निवेश भी हुआ है.
प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल
शून्यकाल की कार्यवाही के साथ ही विधायक करण दलाल ने एक फिर बजट सत्र के छोटे होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा की सरकार विपक्ष से बचने का काम कर रही है. जनता के हित के मुद्दे उठाने के लिए सत्र को बढाई जाए. वहीं संसदीय कार्यमंत्री रामबिलास शर्मा ने जवाब में कहा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस विधायक नेता किरण चौधरी और नेता विपक्ष अभय सिंह चौटाला ने हिस्सा लिया सरकार ने सत्र की कुल सिटिंग कम नहीं की है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सबसे ज्यादा सदन की कार्रवाई चली है. सरकार विधायक करण दलाल को पूरा समय देने को तैयार है. कर्ण दलाल की तरफ से 29 अगस्त 2016 में दिए गए प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की पूरी राशि का 30 प्रतिशत हिस्सा मंत्रियों की जेब मे जाने के बयान पर विशेष अधिकार हनन कमेटी ने अगले सत्र तक का समय लिया. इस दौरान राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा शुरू करवाने के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस और इनेलो ने ध्यानकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा की मांग भी उठाई.
नेता प्रतिपक्ष को लेकर उठा सवाल
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सदन में चुटकी लेते हुए कहा कि इनेलो टूटकर दो धड़ों में बंट चुकी है. इसपर इनेलो विधायकों ने कहा की वो अपना देखें. अनिल विज ने बार बार सवाल पूछा कि अलग पार्टी बानी है या नहीं जिसपर नैना चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि अलग पार्टी बना ली है. विज ने कहा नैना चौटाला ने मान लिया है इनेलो टूट चुकी है. विज ने कहा कि जेजेपी के विधायकों के लिए अलग सीटों की व्यवस्था करवाई जाए. स्पीकर ने इसपर कहा कि अभी ऐसा कोई लिखित में नहीं आया.
वहीं इसपर पूर्व मुख्यमंत्री हूडा ने कहा कि नैना चौटाला ने मान लिया कि पार्टी अलग हो गई है तो वोटिंग से नेता प्रतिपक्ष का करवाये चुनाव. कांग्रेस विधायक ने कहा की मीडिया में बात आई है कि बीजेपी और इनेलो का हो सकता है समझौता, उन्होंने सवाल पूछा की इसी लिए तो नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को बचाया जा रहा है. रघुबीर कादियान ने कहा कि वोटिंग करवा ली जाए जिसपर स्पीकर ने कहा कि लिखकर देंगे तो इसपर कार्यवाही कि जाएगी.
इस बीच कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल और बीजेपी विधायक अंबाला सिटी विधायक असीम गोयल की बीच नोक झोंक भी हुई. कांग्रेस विधायक भुक्कल ने गोयल से तमीज से बात करने की दी हिदायत, जिस पर स्पीकर ने किया बीच बचाव.
अभिभाषण पर चर्चा
विधायक पवन सैनी ने अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मनोहर सरकार को हरियाणा की सबसे ईमानदार सरकार बताया. कहा वर्तमान सरकार ने सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखा है. पवन सैनी ने कहा जहाँ सरकार की तारीफें करते नजर आये वहीँ कांग्रेस पर भी हमला बोलते नजर आये. इस बिच महम से विधायक आनंद सिंह डांगी ने सरकार पर ग्रुप डी की नौकरी लगाने में 8-8 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप लगाए. सरकार की तरफ से पलटवार करते हुए नायब सैनी मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने गरीबों के बच्चों को बिना पैसे नौकरियां मिली जबकि कांग्रेस सरकार ने एक भी गरीब के बच्चे को बिना पैसे के नौकरी नहीं मिलती थी. इसपर विधायक पवन सैनी ने इनेलो पर चुटकी ली और कहा की जींद में इनेलो को 3454 वोट मिले जिसमे से 3400 वोट बीएसपी उनके होने का दावा कर रही है. इस दौरान कृषि मंत्री धनकड़ का आरोप झज्झर में कोई विकास नहीं किया कांग्रेस ने , 10 साल भुक्कल नाम मात्र की मंत्री थी.
वहीं एम्स को लेकर विवाद
इस दौरान गीता भुक्कल ने कहा की झज्जर में पहले से ही एम्स चल रहा है, राज्यपाल से अभिभाषण पढ़वाया गया कि रेवाड़ी में एम्स बनेगा , सरकार अगर झज्जर से रेवाड़ी एम्स को लेजाना चाहती है तो हम धरना देगें , हम कमजोर लोग नहीं है. रेवाड़ी में ऑल इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंस बनाने पर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने नजर आये. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि झज्जर में जो एम बन रहा है. वह कांग्रेस काल में बनाना शुरू हुआ था. ऐसे में रेवाड़ी में बनने वाला हरियाणा का दूसरा माना जाए. कृषि मंत्री ओपी धनखड़ भी रेवाड़ी में बनने वाले विवाद में कूदे. वित्त मंत्री अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस सरकार में झज्जर एम्स में केवल ओपीडी शुरू हुई थी. इस पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि अब सरकार ने झज्जर एम्स में चलने वाली ओपीडी के साथ-साथ एक संस्थान बनाने का फैसला किया है. झज्जर में ही बन रहे कैंसर इंस्टीट्यूट एम्स का ही एक हिस्सा है. रेवाड़ी एम्स की बहस में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा की रेवाड़ी झज्जर में बनने वाले कैंसर इंस्टीट्यूट एम्स का ही एक पार्ट है. एम्स दिल्ली पर मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते एम्स में हरियाणा में नया केंद्र खोलने के लिए जमीन की मांग की थी और पिछली कांग्रेस सरकार में वह जमीन अलॉट की थी. 2015 में सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने इस कैंसर इंस्टीट्यूट के निर्माण में तेजी लाई है. यह भारत का सबसे बड़ा बनने वाला कैंसर इंस्टिट्यूट होगा.
महिपाल ढांडा ने अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जहां अपनी सरकार की पीठ थपथपाई वहीं विपक्षी दल पर साधा निशाना कहा जाट आरक्षण के दौरान हरियाणा को जलाने का काम किया. उन्होंने कहा की जनता ने दिया जवाब मेयर चुनाव ओर जींद उपचुनाव में बीजेपी को दिया भारी समर्थन. उन्होंने कहा की किसानों के लिए इन्होंने भी बहुत किया मगर जमीनें हड़पने का काम किया. बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा का इनेलो पर बड़ा हमला कहा मुझे अभय चौटाला मुर्गी पालने वाला किसान कहते थे, लेकिन पोल्ट्री फार्म तो आपने भी लगाया था मगर अब आपके चूजे बड़े हो गए हैं, इतने बड़े हो गए है कि आपका ही विरोध करने लगे हैं, ये जन नायक- जन नायक कहते थे मगर अब वो इन्हें खलनायक कहते हैं
अभय चौटाला का अभिभाषण पर चर्चा
अभय चौटाला ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा की सरकार की उपलब्धियां नहीं है. उन्होंने कहा कि अभिभाषण में नगर निगम चुनाव और जींद विधान सभा उपचुनाव के नतीजों के जिक्र पर आपत्ति जताई. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अभिभाषण में इन चुनावों के नतीजों का जिक्र इसलिए किया गया कि वो बताना चाहते थे सरकार की नीतियों का जनता ने समर्थन किया है. अभय चौटाला ने कहा राज्यपाल के अभिभाषण में राज्यपाल किसी एक दल का जिक्र नहीं कर सकते सरकार बताए अभिभाषण सरकार का एजेंडा है या बीजेपी का है. इस दौरान मनीष ग्रोवर ने गन्ना किसानो के बकाये पर मनीष ग्रोवर पर आरोप लगाए जवाब में अभय चौटाला से मनीष ग्रोवर ने पूछा सवाल कहा आपने कितनी प्रोपेर्टी बनाई, अपनी संम्पति की जानकारी दें.
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में तीखी बहस हुई. अभय चौटाला ने कहा आज देश के लोग 15-15 लाख रुपए का इंतजार कर रहे हैं, इस पर वित्तमंत्री ने कहा कि पीएम ने कभी नहीं कहा था कि हर भारतीय को 15 लाख रूपये दिए जाएंगे. विपक्ष अखबार की कोई कटिंग या किसी तरह का सुबूत पेश करें विपक्ष झूठी बयानबाजी का सहारा ले रहा है.
वित्त मंत्री कैप्टन ने कहा कि देश में मौजूद काले धन के अंदाज के आधार पर प्रधानमंत्री ने यह कहा था कि विकास के लिए 15-15 लाख रुपए आएंगे. अभय सिंह चौटाला ने कहा वे कटिंग भी लाकर दे देंगे इस बीच सदन में कैप्टन अभिमन्यु और अभय चौटाला की नोक-झोक हुई. अभय चौटाला ने कहा की अभिभाषण पर कल भी चर्चा करेंगे.
एक साथ नहीं होंगे लोस और विस चुनाव- सीएम
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि हरियाणा के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ नहीं होंगे. मुख्यमंत्री ने लोकसभा टिकटों के काटने के सवाल पर कहा कि चुनाव पार्लियामेंट्री बोर्ड का अधिकार होता है. सीएम ने कहा की लोकसभा चुनाव को लेकर ऐसी बैठके होती रहेंगी. वहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पुलवामा में हरियाणा के दो परिवारों शहीद हुए हैं. मैं उनके से मिलकर आया हूं, परिवारों को सभी सुविधा और मदद मुहैया करवाई जाएंगी.
सीएम ने कहा कि गुरुवार शाम तक आर्थिक सहायता उनके खातों में दे दी जाएगी और शहीद के आश्रितों को एक-एक सरकारी नौकरी दे दी जाएगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान पेंशन योजना शुरू करने की संभावना तलाशने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट सरकार को मिल गई है. रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है.
‘किसान सम्मान निधि’ योजना से 10 लाख किसानों को लाभ
वित्त विभाग से भी राय ली जाएगी कि कितना अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी, 2019 से केन्द्रीय बजट में घोषित ‘किसान सम्मान निधि’ योजना की पहली किश्त किसानों की खाते में भेजने का शुभारंभ करेंगे.
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की इस योजना से हरियाणा के लगभग 10 लाख किसानों को लाभ होने का अनुमान है. क्योंकि यह केन्द्र की योजना है और उन्हीं के मानदंडों के अनुरूप 5 एकड़ तक के किसानों को लाभ दिया जाएगा. केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को किसानों के राजस्व आंकड़े उपलब्ध करवाने को कहा है और हरियाणा देश का पहला राज्य होगा जो ये आंकड़े उपलब्ध करवाएगा.
शहीदों के परिजनों को दिए गए 50 लाख रुपये
एम्स के बारे पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि रेवाड़ी जिले के मनेठी में ही केन्द्र सरकार ने हरियाणा को जो एम्स दिया है वहीं बनाया जाएगा. झज्जर जिले के बाढ़सा वाला एम्स दिल्ली के एम्स का एक हिस्सा है. विपक्षी पार्टी बेवजह इस मुद्दे पर भ्रम फैला रही है. पुलवामा शहीदों के बारे पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के दो जवान इस आंतकवादी घटना में शहीद हुए हैं और वे आज ही उनके परिवारों से मिले हैं. सरकार की निर्धारित शर्तों के अनुसार शहीदों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपये व एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. आज 50 लाख रुपये की राशि उनके खातों में डाल दी गई है.