ETV Bharat / state

क्या हरियाणा में सरकारी नौकरी भर्ती और कर्मचारियों के हितों में लिए फैसलों से हैट्रिक लगा पाएगी BJP? - हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ग्रुप सी

Haryana BJP Mission 2024 लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी जोर-शोर से चुनावी तैयारियों जुट गई है. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी हरियाणा में सरकारी नौकरी का पिटारा खोलने जा रही है. क्या बीजेपी इस बार नौकरी और कर्मचारियों के हित में फैसले लेकर चुनावी हैट्रिक लगाने की तैयारी में है. आखिर बीजेपी की आगामी रणनीति क्या रहने वाली है और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी किस तरह के फैसले लेने की तैयारी में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Haryana BJP Mission 2024
चुनावी हैट्रिक लगाने में जुटी बीजेपी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2023, 7:30 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 10:40 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा चुनाव भी होने हैं. इन चुनावों से पहले राज्य सरकार सरकारी नौकरियों और सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़े बड़े फैसले ले रही है. राज्य सरकार अगले कुछ महीनों में 60 हजार नौकरियां देने की तैयारी में है, जिसमें से कुछ की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, कुछ की जारी है और कुछ की आने वाले समय में पूरी होंगी.

चुनावी हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी BJP!: इसके साथ ही सरकार मौजूदा कर्मचारियों के हितों को लेकर भी लगातार काम कर रही है. कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार कई अहम फैसले ले रही है. फिर चाहे बात कर्मचारियों के मुद्दों की हो या फिर उन्हें अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की सरकार लगातार इस पर काम कर रही है. यानी नौकरियां देना हो या फिर कर्मचारियों के हित सरकार लगातार इस पर काम कर रही है. आखिर इसके क्या मायने हैं आइए जानते हैं.

दिसंबर तक 60 हजार नौकरियां देने के वादा: हरियाणा सरकार का दावा है कि उसने बीते 9 साल में बिना खर्ची और पर्ची के एक लाख चौदह हजार से अधिक नौकरियां दी. वहीं, इस साल दिसंबर तक 60 हजार नौकरियां देने का दावा है. इसके लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ग्रुप सी और डी के 30 हजार से अधिक नौकरियां दी रही है. वहीं, पीजीटी के 4476 पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया चल रही है, या हो गई है. इसके साथ ही अन्य भर्तियों पर भी प्रक्रिया जारी है. वहीं, हरियाणा सरकार विभिन्न पदों पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत भी हजारों भर्तियां कर रही है.

भर्ती परीक्षा में हरियाणा से संबंधित 20 सवाल: इसके साथ ही हरियाणा में होने वाली भर्ती परीक्षा में हरियाणा से संबंधित 20 सवाल पूछने की भी तैयारी सरकार ने कर ली है. माना जा रहा है कि इस पर हरियाणा सरकार की अगली होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला लिया जा सकता है. दरअसल इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर था. उनके आरोप यह है कि इन परीक्षाओं में हरियाणा से संबंधित सवाल नहीं पूछे जा रहे हैं, या फिर वह बहुत कम है.

क्या नौकरियों से होगा बेड़ा पार, क्या कहते हैं जानकार?: हरियाणा सरकार की नौकरियां देने के मामले पर राजनीतिक विश्लेषक धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि प्रदेश की बीजेपी सरकार इसको अपने एजेंडे में लेकर चल रही है कि उसने पूर्व की सरकारों की तरह पैसे और पर्ची से नौकरियां नहीं दी. यानी बिना खर्ची, पर्ची के योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी. वहीं, दिसंबर तक सरकार दावा कर रही ही है कि वह 60 हजार नौकरियां देगी. लेकिन, विपक्ष इस सरकार में एचपीएससी और एचएसएससी की भर्तियों में गोलमाल का आरोप लगता रहा है. एचपीएससी में तो एक अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे. ऐसे में क्या नौकरियां देने का दावा शत प्रतिशत वोट का लाभ सरकार को दे पाएगा कहना मुश्किल है. वे कहते हैं कि अगर सच में उन लोगों को नौकरी मिली है जो कभी सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद नहीं कर सकते थे, तो उसका सरकार को जरूर फायदा मिल सकता है.

सरकारी नौकरी और वोट कन्वर्ट: वहीं, नौकरियां देने से क्या सरकार को इसका चुनावी फायदा हो सकता है तो इस पर राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि जिस सरकार के वक्त किसी घर में सरकारी नौकरी मिलती है तो निश्चित तौर पर परिवार और उसके रिश्तेदार तो इससे प्रभावित होते हैं. हालांकि वो वोट में कितने कन्वर्ट होते हैं कह पाना मुश्किल है. वे कहते हैं कि जैसा कि सरकार आने वाले दिनों में हजारों सरकारी नौकरी देने की बात कर रही है और अगर वह नौकरी सही उम्मीदवार को मिलती है तो उसके यानी उम्मीदवार और उसके परिजन निश्चित तौर पर सरकार के गुणगान करते हैं. लेकिन, वोट में अगर इसका कन्वर्जन होता है तो उसका लाभ सत्ताधारी दल उठा सकता है.

सरकारी नौकरी, भर्ती प्रक्रिया और विवाद: इधर इसी मुद्दे को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजेश मुदगिल कहते हैं कि अगर सरकार सही से भर्ती प्रक्रिया और सही उम्मीदवारों का चयन करने में कामयाब होती है, तो निश्चित तौर पर ही उसका उसे लाभ होगा. लेकिन, हरियाणा की बहुत सारी सरकारी भर्तियां विभिन्न विवादों के चलते कोर्ट में लटकी पड़ी है. जिस वजह से इन परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवार परेशानी का सामना कर रहे हैं. वे कहते हैं कि अगर सही मायने में सरकार इन भर्तियों को निपटने में कामयाब होती है और जो भर्तियां हो रही हैं, वह बिना किसी विवाद के हो जाती हैं तो इसे एक बेहतर कदम माना जाएगा. जिसका निश्चित तौर पर मौजूदा सरकार आने वाले चुनाव में फायदा भी उठाना चाहेगी.

हरियाणा में करीब 3.5 लाख सरकारी कर्मचारी: ऐसा नहीं है कि सरकार का फोकस सिर्फ सरकारी नौकरियां देने पर ही है. कर्मचारियों के उत्थान के लिए भी सरकार अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रही है. क्योंकि, अकसर यह कहा जाता है कि सरकार बनाने और उसे सत्ता से बाहर करने में सरकारी कर्मचारियों का अहम रोल रहता है. हरियाणा में करीब साढ़े तीन लाख सरकारी कर्मचारी हैं जो निश्चित तौर पर ही एक बहुत बड़ा आंकड़ा है. ऐसे में इनका रोल चुनाव में अहम हो जाता है.

पुलिस कर्मचारियों के भत्तों में वृद्धि, SC के लिए प्रमोशन में आरक्षण: वहीं कर्मचारियों के हितों में सरकार के कुछ ऐसे फैसले हैं जो उसे आने वाले चुनावों में फायदा दे सकते हैं. फिर चाहे बात हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रुप A और ग्रुप B के पदों के सभी कैडर में अनुसूचित जाति (SC) के कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण देने का निर्णय हो या फिर अन्य फैसले. वहीं, सरकार ने आशा वर्करों की लंबे वक्त से की मांग पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार के बाद उनका मानदेय 2100 रुपए बढ़ाया गया. सेवानिवृत्त होने पर दो लाख रुपए देने का भी फैसला लिया गया. इसके साथ ही पुलिस कर्मचारियों के भत्तों में भी वृद्धि की है, लेकिन सबसे बड़ा मसला कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम यानी (ओपीएस) को बहाल करने की है जो अभी तक हल नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally in Karnal: अमित शाह की रैली का क्या है चुनावी समीकरण, आगामी चुनाव में वोट बैंक पर पड़ेगा प्रभाव?

कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा: वहीं, हरियाणा दिवस पर सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत कर चुकी है, जिससे न सिर्फ साढ़े तीन लाख के करीब अधिकारी और कर्मचारी लाभान्वित होंगे, बल्कि तीन लाख के करीब पेंशनरों को भी लाभ मिलेगा. इसमें इनके आश्रित भी कवर होंगे, जिनका आंकड़ा करीब 20 लाख बनता है. इसमें पहले चरण में मत्स्य और बागवानी विभाग के 800 से अधिक कर्मचारी शामिल किए गए हैं.

OPS बहाली की मांग: सरकारी कर्मचारियों को लेकर राजनीतिक विश्लेषक राजेश मोदगिल कहते हैं 'यह हमेशा कहा जाता है कि सरकार को बनाने में सरकारी कर्मचारियों का अहम योगदान रहता है. ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सरकारी कर्मचारियों की कोई भी सरकार अनदेखी नहीं कर सकती. ऐसे में सरकार के कर्मचारियों के हितों में लिए गए फैसले उसको जरूर फायदा देते हैं, लेकिन जिस तरह से ओपीएस की मांग कर्मचारी कर रहे हैं, सरकार को उसे एड्रेस करना होगा, या फिर उसका कोई रास्ता निकालना पड़ेगा.'

'सरकारी कर्मचारियों को लुभाना सबसे बड़ी चुनौती': इस मामले में राजनीतिक मामलों के जानकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं 'किसी भी सरकार के लिए सरकारी कर्मचारियों को लुभाना सबसे बड़ी चुनौती है. उनकी उम्मीदों को पूरा कर पाना सरकारों के लिए आसान नहीं है. भले ही सरकार ने कर्मचारियों के हितों में कई अहम घोषणाएं की हैं, लेकिन ओपीएस को लागू करना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इसे लागू कर चुकी है. अगर सरकार इसका समाधान निकालने में कामयाब होती है तो इसका सबसे बड़ा फायदा सरकार को मिल सकता है.'

ये भी पढ़ें: Haryana BJP Mission 2024: हरियाणा में बीजेपी विधायक भी करेंगे जनसंवाद, जानिए क्या है इसके मायने?

चंडीगढ़: हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा चुनाव भी होने हैं. इन चुनावों से पहले राज्य सरकार सरकारी नौकरियों और सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़े बड़े फैसले ले रही है. राज्य सरकार अगले कुछ महीनों में 60 हजार नौकरियां देने की तैयारी में है, जिसमें से कुछ की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, कुछ की जारी है और कुछ की आने वाले समय में पूरी होंगी.

चुनावी हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी BJP!: इसके साथ ही सरकार मौजूदा कर्मचारियों के हितों को लेकर भी लगातार काम कर रही है. कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार कई अहम फैसले ले रही है. फिर चाहे बात कर्मचारियों के मुद्दों की हो या फिर उन्हें अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की सरकार लगातार इस पर काम कर रही है. यानी नौकरियां देना हो या फिर कर्मचारियों के हित सरकार लगातार इस पर काम कर रही है. आखिर इसके क्या मायने हैं आइए जानते हैं.

दिसंबर तक 60 हजार नौकरियां देने के वादा: हरियाणा सरकार का दावा है कि उसने बीते 9 साल में बिना खर्ची और पर्ची के एक लाख चौदह हजार से अधिक नौकरियां दी. वहीं, इस साल दिसंबर तक 60 हजार नौकरियां देने का दावा है. इसके लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ग्रुप सी और डी के 30 हजार से अधिक नौकरियां दी रही है. वहीं, पीजीटी के 4476 पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया चल रही है, या हो गई है. इसके साथ ही अन्य भर्तियों पर भी प्रक्रिया जारी है. वहीं, हरियाणा सरकार विभिन्न पदों पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत भी हजारों भर्तियां कर रही है.

भर्ती परीक्षा में हरियाणा से संबंधित 20 सवाल: इसके साथ ही हरियाणा में होने वाली भर्ती परीक्षा में हरियाणा से संबंधित 20 सवाल पूछने की भी तैयारी सरकार ने कर ली है. माना जा रहा है कि इस पर हरियाणा सरकार की अगली होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला लिया जा सकता है. दरअसल इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर था. उनके आरोप यह है कि इन परीक्षाओं में हरियाणा से संबंधित सवाल नहीं पूछे जा रहे हैं, या फिर वह बहुत कम है.

क्या नौकरियों से होगा बेड़ा पार, क्या कहते हैं जानकार?: हरियाणा सरकार की नौकरियां देने के मामले पर राजनीतिक विश्लेषक धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि प्रदेश की बीजेपी सरकार इसको अपने एजेंडे में लेकर चल रही है कि उसने पूर्व की सरकारों की तरह पैसे और पर्ची से नौकरियां नहीं दी. यानी बिना खर्ची, पर्ची के योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी. वहीं, दिसंबर तक सरकार दावा कर रही ही है कि वह 60 हजार नौकरियां देगी. लेकिन, विपक्ष इस सरकार में एचपीएससी और एचएसएससी की भर्तियों में गोलमाल का आरोप लगता रहा है. एचपीएससी में तो एक अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे. ऐसे में क्या नौकरियां देने का दावा शत प्रतिशत वोट का लाभ सरकार को दे पाएगा कहना मुश्किल है. वे कहते हैं कि अगर सच में उन लोगों को नौकरी मिली है जो कभी सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद नहीं कर सकते थे, तो उसका सरकार को जरूर फायदा मिल सकता है.

सरकारी नौकरी और वोट कन्वर्ट: वहीं, नौकरियां देने से क्या सरकार को इसका चुनावी फायदा हो सकता है तो इस पर राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि जिस सरकार के वक्त किसी घर में सरकारी नौकरी मिलती है तो निश्चित तौर पर परिवार और उसके रिश्तेदार तो इससे प्रभावित होते हैं. हालांकि वो वोट में कितने कन्वर्ट होते हैं कह पाना मुश्किल है. वे कहते हैं कि जैसा कि सरकार आने वाले दिनों में हजारों सरकारी नौकरी देने की बात कर रही है और अगर वह नौकरी सही उम्मीदवार को मिलती है तो उसके यानी उम्मीदवार और उसके परिजन निश्चित तौर पर सरकार के गुणगान करते हैं. लेकिन, वोट में अगर इसका कन्वर्जन होता है तो उसका लाभ सत्ताधारी दल उठा सकता है.

सरकारी नौकरी, भर्ती प्रक्रिया और विवाद: इधर इसी मुद्दे को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजेश मुदगिल कहते हैं कि अगर सरकार सही से भर्ती प्रक्रिया और सही उम्मीदवारों का चयन करने में कामयाब होती है, तो निश्चित तौर पर ही उसका उसे लाभ होगा. लेकिन, हरियाणा की बहुत सारी सरकारी भर्तियां विभिन्न विवादों के चलते कोर्ट में लटकी पड़ी है. जिस वजह से इन परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवार परेशानी का सामना कर रहे हैं. वे कहते हैं कि अगर सही मायने में सरकार इन भर्तियों को निपटने में कामयाब होती है और जो भर्तियां हो रही हैं, वह बिना किसी विवाद के हो जाती हैं तो इसे एक बेहतर कदम माना जाएगा. जिसका निश्चित तौर पर मौजूदा सरकार आने वाले चुनाव में फायदा भी उठाना चाहेगी.

हरियाणा में करीब 3.5 लाख सरकारी कर्मचारी: ऐसा नहीं है कि सरकार का फोकस सिर्फ सरकारी नौकरियां देने पर ही है. कर्मचारियों के उत्थान के लिए भी सरकार अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रही है. क्योंकि, अकसर यह कहा जाता है कि सरकार बनाने और उसे सत्ता से बाहर करने में सरकारी कर्मचारियों का अहम रोल रहता है. हरियाणा में करीब साढ़े तीन लाख सरकारी कर्मचारी हैं जो निश्चित तौर पर ही एक बहुत बड़ा आंकड़ा है. ऐसे में इनका रोल चुनाव में अहम हो जाता है.

पुलिस कर्मचारियों के भत्तों में वृद्धि, SC के लिए प्रमोशन में आरक्षण: वहीं कर्मचारियों के हितों में सरकार के कुछ ऐसे फैसले हैं जो उसे आने वाले चुनावों में फायदा दे सकते हैं. फिर चाहे बात हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रुप A और ग्रुप B के पदों के सभी कैडर में अनुसूचित जाति (SC) के कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण देने का निर्णय हो या फिर अन्य फैसले. वहीं, सरकार ने आशा वर्करों की लंबे वक्त से की मांग पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार के बाद उनका मानदेय 2100 रुपए बढ़ाया गया. सेवानिवृत्त होने पर दो लाख रुपए देने का भी फैसला लिया गया. इसके साथ ही पुलिस कर्मचारियों के भत्तों में भी वृद्धि की है, लेकिन सबसे बड़ा मसला कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम यानी (ओपीएस) को बहाल करने की है जो अभी तक हल नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally in Karnal: अमित शाह की रैली का क्या है चुनावी समीकरण, आगामी चुनाव में वोट बैंक पर पड़ेगा प्रभाव?

कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा: वहीं, हरियाणा दिवस पर सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत कर चुकी है, जिससे न सिर्फ साढ़े तीन लाख के करीब अधिकारी और कर्मचारी लाभान्वित होंगे, बल्कि तीन लाख के करीब पेंशनरों को भी लाभ मिलेगा. इसमें इनके आश्रित भी कवर होंगे, जिनका आंकड़ा करीब 20 लाख बनता है. इसमें पहले चरण में मत्स्य और बागवानी विभाग के 800 से अधिक कर्मचारी शामिल किए गए हैं.

OPS बहाली की मांग: सरकारी कर्मचारियों को लेकर राजनीतिक विश्लेषक राजेश मोदगिल कहते हैं 'यह हमेशा कहा जाता है कि सरकार को बनाने में सरकारी कर्मचारियों का अहम योगदान रहता है. ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सरकारी कर्मचारियों की कोई भी सरकार अनदेखी नहीं कर सकती. ऐसे में सरकार के कर्मचारियों के हितों में लिए गए फैसले उसको जरूर फायदा देते हैं, लेकिन जिस तरह से ओपीएस की मांग कर्मचारी कर रहे हैं, सरकार को उसे एड्रेस करना होगा, या फिर उसका कोई रास्ता निकालना पड़ेगा.'

'सरकारी कर्मचारियों को लुभाना सबसे बड़ी चुनौती': इस मामले में राजनीतिक मामलों के जानकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं 'किसी भी सरकार के लिए सरकारी कर्मचारियों को लुभाना सबसे बड़ी चुनौती है. उनकी उम्मीदों को पूरा कर पाना सरकारों के लिए आसान नहीं है. भले ही सरकार ने कर्मचारियों के हितों में कई अहम घोषणाएं की हैं, लेकिन ओपीएस को लागू करना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इसे लागू कर चुकी है. अगर सरकार इसका समाधान निकालने में कामयाब होती है तो इसका सबसे बड़ा फायदा सरकार को मिल सकता है.'

ये भी पढ़ें: Haryana BJP Mission 2024: हरियाणा में बीजेपी विधायक भी करेंगे जनसंवाद, जानिए क्या है इसके मायने?

Last Updated : Nov 7, 2023, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.