चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने पिछले दिनों नई कार्यकारिणी का गठन किया था. वहीं कार्यकारिणी की पहली बैठक जारी है. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal), गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कृषि मंत्री जेपी दलाल, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला समेत तमाम मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं.
बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक (bjp executive meeting) में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुडे़ंगे. जानकारी के मुताबिक यह बैठक चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में सुबह 11 बजे से शुरू हुई है. बैठक में प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद हैं. बैठक के दौरान 4 जिलों के कार्यकारिणी सदस्य भी मौजूद हैं. साथ ही प्रदेश की 6 जगहों से कार्यकारिणी सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: विधायक दल की बैठक के बाद बोले सीएम- कृषि कानून के समर्थन में असली किसान, कुछ मुट्ठी भर लोग कर रहे आंदोलन
बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात समेत तमाम विषयों पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि बैठक में कोरोना पर एक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा. जिसमें कोरोना काल में आई चुनौतियां और प्रदेश सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा बीजेपी ने की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा, जानें किस नेता को मिली कौन-सी जिम्मेदारी