ETV Bharat / state

हरियाणा में ACB की रडार पर भ्रष्ट अधिकारी, अप्रैल-मई महीने में 34 केस दर्ज, 29 ऑफिसर और सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

हरियाणा भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त कार्रवाई की है. ACB ने अप्रैल और मई महीने में 34 ट्रैप केस दर्ज कर लिए हैं, जिसमे रिश्वतखोरी जैसे मामले शामिल हैं.

Haryana Anti Corruption Bureau
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 4:21 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा प्रदेश भर में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ACB भ्रष्ट अधिकारियों की धरपकड़ करने में जुटी है. भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी के इस अभियान के तहत बीते अप्रैल और मई महीने में 34 केस दर्ज किए गए हैं. इस कार्रवाई में 29 सरकारी अधिकारियों समेत 11 अन्य लोगों को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़! अलग-अलग मामलों में जज के रीडर समेत चार गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 6 राजपत्रित अधिकारियों, 10 कर्मचारियों और मिलीभगत में शामिल अन्य 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं. जबकि सरकार के आदेशानुसार तीन मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें तीन राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं.

आपको बता दें कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने अप्रैल व मई महीने के दौरान 15 मामलों की जांच पूरी कर ली है. जिसमें 4 मामलों की जांच में 5 राजपत्रित अधिकारी और 2 कर्मचारियों व मिलीभगत में शामिल 8 बाकी लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही इन मामलों में विभागीय कार्रवाई करने का सुझाव भी दिया गया है.

इसके अलावा इस अवधि के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने तीन स्पेशल चेकिंग/तकनीकी रिपोर्ट भी सरकार को भेजी है. इनमें पांच राजपत्रित अधिकारियों व तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करते हुए 6 लाख 21 हजार से अधिक रुपये की वसूली किए जाने का सुझाव भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कौशल विकास मिशन में रिश्वतकांड: IAS विजय दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, हो सकती है गिरफ्तारी

चंडीगढ़: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा प्रदेश भर में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ACB भ्रष्ट अधिकारियों की धरपकड़ करने में जुटी है. भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी के इस अभियान के तहत बीते अप्रैल और मई महीने में 34 केस दर्ज किए गए हैं. इस कार्रवाई में 29 सरकारी अधिकारियों समेत 11 अन्य लोगों को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़! अलग-अलग मामलों में जज के रीडर समेत चार गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 6 राजपत्रित अधिकारियों, 10 कर्मचारियों और मिलीभगत में शामिल अन्य 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं. जबकि सरकार के आदेशानुसार तीन मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें तीन राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं.

आपको बता दें कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने अप्रैल व मई महीने के दौरान 15 मामलों की जांच पूरी कर ली है. जिसमें 4 मामलों की जांच में 5 राजपत्रित अधिकारी और 2 कर्मचारियों व मिलीभगत में शामिल 8 बाकी लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही इन मामलों में विभागीय कार्रवाई करने का सुझाव भी दिया गया है.

इसके अलावा इस अवधि के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने तीन स्पेशल चेकिंग/तकनीकी रिपोर्ट भी सरकार को भेजी है. इनमें पांच राजपत्रित अधिकारियों व तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करते हुए 6 लाख 21 हजार से अधिक रुपये की वसूली किए जाने का सुझाव भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कौशल विकास मिशन में रिश्वतकांड: IAS विजय दहिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, हो सकती है गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.