चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है. प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और शिशु केंद्र 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने इसकी जानकारी दी है.
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा हरियाणा में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में आंगनबाडी केंद्र और शिशु गृह में छोटे बच्चों के लिए भी बढ़ता संक्रमण खतरनाक साबित हो सकता है. जिस वजह से 30 अप्रैल तक इन्हें बंद रखने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में पीजीआई में स्थिति गंभीर: ओपीडी सेवा बंद, बेड खाली नहीं और वेंटिलेटर भी फुल
कमलेश ढांडा ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित सभी 25 हजार 962 आंगनबाडी केंद्रों और कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए संचालित 102 शिशु गृह को 30 अप्रैल 2021 तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: अधिकारियों ने किया कोरोना की दूसरी लहर से 'जंग' का दावा, स्थानीय लोगों ने खोली पोल
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आंगनबाडी केंद्रों और शिशु गृह के बंद रहने के दौरान नौनिहालों, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं, किशोरियों को कई योजनाओं का लाभ आंगनबाडी वर्करों, सहायकों के जरिए देना सुनिश्चित किया जाएगा. इस अवधि के बाद कोरोना संक्रमण की दर और उस वक्त की स्थिति को देखते हुए आगामी निर्णय लिया जाएगा.