चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने आज हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच अहम बैठक बुलाई. इस बैठक का एजेंडा दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को बुधवार दोपहर को ही भेज दिया गया था. बैठक में कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के लिए पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री को न्योता दिया गया था, लेकिन इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिस्सा नहीं लिया.
पंजाब के सीएम भगवंत मान का पहले से ही आज का कार्यक्रम संगरूर जिले में तय था. इसके अलावा भगवंत मान के परिजनों ने अपने गांव में पूजा का पाठ रखा था. इसके साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रम भी थे. जिनकी वजह से उन्होंने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी गैर हाजिरी में अधिकारियों के साथ सीनियर मंत्री अनमोल गगन मान को भेजा. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अधिकारियों के साथ बैठक में मौजूद रहे.
चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की अध्यक्षता में हुई ट्राइसिटी कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान की बैठक के बाद चंडीगढ़ मेट्रो का प्रस्तावित नक्शा प्रशासन ने जारी कर दिया है. नक्शे में चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली जीरकपुर और चंडीगढ़, खरड़ का 505 स्क्वेयर मीटर का एरिया शामिल है. कुल 10570 करोड़ का ये प्रोजेक्ट प्रस्तावित है. प्रोजेक्ट में मेट्रो के साथ यातायात को सुदृढ़ बनाने के लिए योजनाएं शामिल हैं.
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक में सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि मेट्रो के जरिए जीरकपुर को पिंजौर कालका तक जोड़ा जाना चाहिए. मेट्रो के पहले फेज में ही ये रूट शामिल किए जाने चाहिए. महत्वपूर्ण स्थानों को पहले फेज में ही जोड़ने से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी सुगम हो जाएगी. मेट्रो विस्तार में नए पंचकूला का इलाका शामिल होना चाहिए.
बता दें कि ट्राइसिटी चंडीगढ़ में पिछले काफी समय से ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कंप्रेसिव मोबिलिटी प्लान बनाया जा रहा है. जिसके अप्रूवल को मजूरी मिल गई है. जिसके तहत ना सिर्फ चंडीगढ़ पर बना ट्रैफिक दबाव कम होगा, बल्कि चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के लोगों को भी फायदा मिलेगा. इस बैठक में ना सिर्फ सड़क यातायात को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई, बल्कि ट्राइसिटी में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर भी बातचीत हुई. इसके अलावा चंडीगढ़ के मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हुई है.