1. कैथल में किसान करेंगे बीजेपी विधायक का विरोध
कैथल में आज एक निजी संस्थान द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक लीलाराम और हरियाणा हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत शिरकत करेंगे. भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के इस कार्यक्रम में दोनों मुख्य अतिथि का घेराव करने और विरोध करने की चेतावनी दी है. माना जा जा रहा है कि इस बीच पुलिस और किसानों के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है.
2. जींद में किसानों की महापंचायत
आज हरियाणा के जींद जिले में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष आजाद सिंह पालवा की अध्यक्षता में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. ये महापंचायत जींद के उचाना विधानसभा क्षेत्र में होगी. महापंचायत में किसानों से जुड़े मुद्दे और किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही कई प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे.
3. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री लेंगे शपथ
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे. देहरादून में हुई बीजेपी की विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है. वे आज शाम पांच बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.
4. आज होगा SRILANKA और ENGLAND के बीच तीसरा ODI
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. 2 जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. आज तीसरी ODI शाम 3.30 बजे खेला जाएगा.
5. हिमाचल दौरे पर जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिलासपुर पहुंच रहे हैं. जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे. यहां से वह सीधे विजयपुर जाएंगे. इस दिन नड्डा के पिता नारायणलाल नड्डा का जन्मदिवस है. इस दिन को खास बनाने के लिए नड्डा परिवार के बीच खुशियों में शरीक होंगे.