चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की शिक्षा विभाग ने बीते दिनों एक आदेश जारी करके 10वीं और 12वीं के बच्चों से टैबलेट वापस लेने का फैसला लिया था. साथ ही शिक्षा विभाग की ओर कहा गया था कि, अगर बच्चे टैबलेट वापस नहीं करेंगे तो उन्हें रोल नंबर नहीं दिया जाएगा. वहीं, अब हरियाणा सरकार ने इस मामले में यू- टर्न ले लिया है.
इस संबंध में हरियाणा सरकार की ओर से देर रात एक आदेश जारी किया गया है. आदेश जारी होने से प्रदेश में 10वीं और 12वीं के करीब 5 लाख बच्चों को राहत मिली है. छात्रों का कहना है कि परीक्षा से पहले कई कार्य दिए गए थे, जो टैबलेट में ही है. कई विषयों की जानकारी के लिए दिया ऐप दिया गया वो भी अभी टैबलेट में ही है. अब परीक्षा के दौरान रिवीजन करने में परेशानी पेश नहीं आएगी.
इस मामले में मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि इस सत्र की समाप्ति से पहले बच्चों से टैबलेट जमा नहीं कराए जाएंगे. हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि इस संबंध में जल्द ही दूसरे दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार छात्रों से वापस ले रही टैबलेट, इनेलो बोली- सरकार को योजना वापस लेने का डिस्कलेमर चलाना चाहिए
बता दें कि इससे पहले शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में 9 फरवरी को एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी टैबलेट वापस जमा करवा दें. इस फैसले के खिलाफ काफी विरोध भी हुआ. जिसके बाद अब शिक्षा विभाग ने यह फैसला परीक्षा होने तक टाल दिया है.