चंडीगढ़: हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (Haryana Agriculture and Farmers Welfare Department) की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर सुमिता मिश्रा ने 'हर खेत-स्वस्थ खेत' मोबाइल-एप को लॉन्च (Har Khet Swasth Khet Mobile-App Launched) किया. इस अवसर पर विभाग के महानिदेशक डॉक्टर हरदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. उन्होंने हर खेत-स्वस्थ खेत अभियान के तहत मिट्टी का नमूना एकत्रित करने की विधि सिखाने वाली पुस्तक का भी विमोचन किया.
डॉक्टर सुमिता मिश्रा ने मोबाइल-एप को लॉन्च करने के बाद जानकारी दी कि इस एप के माध्यम से किसान-सहायक को मिट्टी का नमूना लेने में सहायता मिलेगी, इससे किला नंबर/खसरा नंबर की जानकारी लेने में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से किसान-सहायक जिस खेत से मिट्टी का नमूना लेगा, उसकी सारी जानकारी इस एप में भरेगा. इससे किसानों को उनकी मिट्टी के रसायनों की सटीक सूचना मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें- DAP खाद की 'महा किल्लत' पर हरियाणा के कृषि मंत्री ने किया ईटीवी भारत के सवालों का सामना
उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत प्रथम चरण में वित्त वर्ष 2021-22 में 49 ब्लॉकों के लिए मिट्टी के 25 लाख नमूने लेने व उनका परीक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा हर खेत-स्वस्थ खेत अभियान पर करीब 68.73 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.