चंडीगढ़: चंडीगढ़ की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स-2021 (Miss Universe 2021 Harnaaz Kaur Sandhu) का खिताब जीत लिया है. मिस यूनिवर्स के शुरूआती पड़ाव में 75 से अधिक सुंदर और प्रतिभाशाली लड़कियों ने भाग लिया था. जिनमें हरनाज कौर संधू ने टॉप 3 में जगह बनाई और मिस यूनिवर्स के खिताब को अपने नाम कर लिया है. हरनाज कौर संधू देश के तीसरी बेटी है जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. इससे पहले सुष्मिता सेन (1994) और लारा दत्ता (2000) ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. 21 साल बाद भारत की झोली में ये खिताब आने से पूरे देश में खुशी का माहौल है. इस मौके पर हरनाज के माता-पिता (Harnaaz Kaur Sandhu parents) ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हरनाज के बारे में कई रोचक बातें बताई.
हरनाज कौर संधू के मिस यूनिवर्स (Miss universe 2021 winner) बनने से उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया है. हरनाज के रिश्तेदार और प्रशंसक उनके घर पर पहुंचकर हरनाज के परिजनों को बधाइयां दे रहे हैं. इसी बीच ईटीवी भारत ने हरनाज कौर संधू के परिजनों से बात की. हरनाज के पिता पी.एस. संधू ने बताया कि हरनाज ने अपने नाम की तरह पूरे देश को उस पर नाज करने का मौका दिया है. आज पूरा देश हरनाज पर नाज कर रहा है. उन्होंने बताया कि हमारा परिवार एक मिडिल क्लास परिवार है. इसके बावजूद हमने कभी हरनाज को किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी. जैसा उसने चाहा उसे वो सब करके दिया. कोरोना काल में भी उसकी सभी जरूरतों को पूरा किया और हरनाज की मेहनत ने ही आज उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है.
हरनाज की मां डॉ. रविंद्र संधू ने बताया कि हमारे खानदान में हरनाज 17 भाइयों में इकलौती बहन है. आज उसके खिताब जीतने के बाद सभी रिश्तेदारों का बधाइयों के लिए फोन आ रहा है. रविंद्र संधू ने बताया कि हरनाज की इस जीत पर सबसे पहले वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे. साथ ही उन सभी लोगों का आभार जिन्होंने हरनाज का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि हरनाज ऐसी लड़की है जो अपने मन में कुछ ठान लेती है, वो उसे पाकर ही रहती है और उसने ये कर दिखाया है.
हरनाज कौर संधू के भाई हरनूर संधू ने बताया कि हरनाज ने दो पंजाबी फीचर फिल्म 'यारा दियां पौ बारां' और 'बाईजी कुट्टांगे' में काम किया है. दोनों फिल्में 2022 में रिलीज होने वाली हैं. जिसका पूरे परिवार को बेसब्री से इंतजार है. हरनूर संधू ने बताया कि हरनाज के इंडिया आने पर ग्रेड वेलकम फंक्शन का आयोजन किया जाएगा. हरनाज की इस उपलब्धि पर पूरे देश को उस पर नाज है.
ये भी पढ़ें- Miss Universe 2021: कभी जज बनना चाहती थीं मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू, वीडियो जारी कर लोगों को कहा शुक्रिया
वहीं हरनाज की कॉलेज की प्रिंसिपल निशा अग्रवाल ने बताया कि हरनाज अपनी इन तैयारियों के साथ-साथ कॉलेज की रेगुलर छात्रा रही है. वो कॉन्टेस्ट में व्यस्त होने के बावजूद पढ़ाई पर उतना ही ध्यान देती है. कभी कुछ भी समस्या आने पर हरनाज अपने टीचर्स की पूरी सहायता लेती है और कॉलेज ने उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट किया है.
ये भी पढ़ें- मिमिक्री और थिएटर में भी माहिर हैं मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू, टीचर ने की Etv Bharat से बातचीत
बता दें कि हरनाज संधू चंडीगढ़ (Harnaz Kaur Sandhu In Chandigarh) की रहने वाली हैं और एक मॉडल हैं. 21 साल की मिस यूनिवर्स ने मॉडलिंग के साथ-साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया. हरनाज साल 2017 में मिस चंडीगढ़ बनीं थी. इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था. साल 2019 में हरनाज ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में वह टॉप 12 में पहुंच सकी थीं.
देश की तीसरी बेटी ने जीता खिताब
बता दें, यह तीसरी बार है, जब देश की बेटी ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है. सबसे पहले बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (1994) जीती थी. इसके छह साल बाद एक्ट्रेस लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स (2000) का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था. वहीं, हरनाज देश की तीसरी बेटी हैं जिन्होंने भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का तीसरा खिताब डाला है.
कौन हैं हरनाज संधू?
हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और एक मॉडल हैं. 21 साल की मिस यूनिवर्स ने मॉडलिंग के साथ-साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया. हरनाज साल 2017 में मिस चंढीगढ़ बनीं थी. इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था. साल 2019 में हरनाज ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में वह टॉप 12 में पहुंच सकी थीं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP