चंडीगढ़: इनेलो विधायक अभय चौटाला के इस्तीफे पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता का बड़ा बयान सामने आया है. स्पीकर का कहना है कि उनको अभय चौटाला का इस्तीफा मिल गया है. इस्तीफे पर अंतिम फैसला 27 जनवरी को लेंगे. विधानसभा स्पीकर ने ये भी कहा कि 27 जनवरी को वो अभय चौटाला का विधानसभा में इंतजार करेंगे.
सशर्त इस्तीफे पर क्या बोले स्पीकर?
बता दें, अभय चौटाला ने इस्तीफे में लिखा था कि अगर 26 जनवरी तक कृषि कानून वापस नहीं हुए तो उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाए. उनकी इस्तीफे में रखी गई शर्त पर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि वो इसे स्टडी कर रहे हैं. विधानसभा में ऐसे 7-8 इस्तीफे हैं, जिन्हें स्टडी किया जा रहा है. विधानसभा स्पीकर ने कहा इसके बाद 27 जनवरी को इस पर फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- INLD विधायक अभय चौटाला ने फिर भेजा इस्तीफा, विधानसभा में हुआ रिसीव
गौरतलब है कि इनेलो विधायक अभय चौटाला की तरफ से हरियाणा विधानसभा में अपना इस्तीफा भेजा गया था. जिसमें 26 जनवरी तक किसानों की मांग पूरी ना होने पर उन्होंने इस्तीफा स्वीकार करने की बात कही थी.
'मैं अभय चौटाला का इंतजार करूंगा'
हालांकि, अभय चौटाला ने साथ ही ये भी कहा था कि अगर उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाता तो 27 जनवरी को वो खुद ट्रैक्टर पर सवार होकर हरियाणा विधानसभा पहुंचेंगे. जहां अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को प्रत्यक्ष तौर पर सौंपेंगे. इस पर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि वो 27 जनवरी को उनका इंतजार करेंगे.